इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

प्रिलिम्स रिफ्रेशर प्रोग्राम 2020

महत्त्वपूर्ण टॉपिक्स 2020

दिवस 32

  • 21 Aug 2020
  • 1 min read

प्रिलिम्स रिफ्रेशर प्रोग्राम 2020 के आर्टिकल पेज पर आपका स्वागत है। इस पेज पर हम आपको 3 सुविधाएँ उपलब्ध कराएँगे:

  • रीविज़न के लिये टॉपिक्स की एक सूची।
  • यदि आवश्यक हो तो टॉपिक्स पर एक संक्षिप्त चर्चा।
  • इन टॉपिक्स को तैयार करने के लिये विभिन्न स्रोतों के लिंक।
पेज पर सूचीबद्ध किसी भी टॉपिक के बारे में संशय की स्थिति में आप कमेंट्स में इसके बारे में पूछ सकते हैं, हम आपके संशय को दूर करने का बेहतर प्रयास करेंगे। इसके अलावा, हम वेब आधारित अन्य शिक्षण स्रोतों जैसे वेबसाइट या वीडियो के लिंक भी शेयर कर सकते हैं अथवा आपके लिये पुस्तकें, डाक्यूमेंट्स आदि संदर्भित कर सकते हैं।
कृपया अपने साथी अभ्यर्थियों के प्रति सौहार्दपूर्ण रहें तथा संशय-समाधान से संबंधित इन संवादों का उपयोग स्पष्ट रूप से इसके निर्दिष्ट उद्देश्यों के लिये ही करें।

रक्षा

UPSC द्वारा प्राय: समाचारों में रही नवीनतम रक्षा प्रद्योगिकियों, समझौतों तथा अन्य समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते रहे हैं। इस टॉपिक से संबंधित प्रश्न अक्सर समसामयिक प्रवृत्ति के होते हैं। अतः अभ्यर्थी को समाचारों में रही रक्षा प्रौद्योगिकियों, समझौतों, विभिन्न मुद्दों तथा सैन्य अभ्यासों के बारे में जानकारी होना आवश्यक हैं। इस वर्ष की प्रारंभिक परीक्षा को ध्यान रखते हुए कुछ ऐसे आर्टिकल्स के लिंक नीचे दिये गए हैं, जो परीक्षा के लिये आपकी तैयारी में सहायक हो सकते हैं।

रक्षा प्रौद्योगिकी

सैन्य अभ्यास

प्रमुख रक्षा समझौते

रक्षा संबंधी राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय नीतियाँ एवं निर्णय

विगत वर्षों के प्रश्न

प्र. हिंद महासागर नौसैनिक परिसंवाद (IONS) के संबंध में निम्नलिखित पर विचार कीजिये: (2017)

1- IONS का प्रारंभ भारत में वर्ष 2015 में भारतीय नौसेना की अध्यक्षता में हुआ था।

2- IONS एक स्वैच्छिक पहल है जिसका उद्देश्य हिंद महासागर क्षेत्र के तटवर्ती देशों की नौसेनाओं के बीच समुद्री सहयोग को बढ़ाना है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2


प्र. INS अस्त्रधारिणी' का, जिसका हाल ही में समाचारों में उल्लेख हुआ था, निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वोतम वर्णन है? (2016)

(a) उभयचर युद्धपोत

(b) नाभिकीय शक्ति-चालित पनडुब्बी

(c) टॉरपीडो प्रमोचन और पुनप्राप्ति जलयान

(d) नाभिकीय शक्ति-चालित विमान वाहक


प्र. 'ग्रीज्ड 10 (GL-10)' जिसका हाल ही में समाचारों में उल्लेख हुआ, क्या है? (2016)

(a) NSG द्वारा परीक्षित विद्युत विमान

(b) जापान द्वारा डिजाइन किया गया और शक्ति से चलने वाला दो सीटों वाला विमान

(c) चीन द्वारा लॉच की गई अंतरिक्ष वेधशाला

(d) ISRO द्वारा डिजाइन किया गया पुनरोपयोगी रॉकेट


प्र. अग्नि-4 प्रक्षेपास्त्र के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? (2014)

1- यह धरातल-से-धरातल तक मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र है।

2- इसमें केवल द्रव नोदक ईंधन के रूप में इस्तेमाल होता है।

3- यह एक-टन नाभिकीय वारहेड को 7500 किलोमीटर दूरी तक फेंक सकता है।

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3


प्र. कभी-कभी समाचारों में उल्लिखित ‘टर्मिनल हाई ऑल्टिट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD)’ क्या है? (2018)

(a) इजराइल की एक रक्षा प्रणाली

(b) भारत का घरेलू मिसाइल प्रतिरोधी कार्यक्रम

(c) अमेरिकी मिसाइल प्रतिरोधी प्रणाली

(d) जापान और दक्षिण कोरिया के बीच एक रक्षा सहयोग


प्र. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2009)

1- आई.एन.एस. सिंधुघोष वायुयान वाहक पोत है।

2- आई.एन.एस. विराट एक पनडुब्बी है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2


प्र. भारत ने निम्नलिखित में से किस एक से बराक मिसाइल-रोधी रक्षा प्रणाली खरीदी है? (2008)

(a) इज़राइल

(b) फ्राँस

(c) रूस

(d) संयुक्त राज्य अमरीका


प्र. भारतीय रक्षा के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2009)

1- शौर्य मिसाइल 8 मैक (Mach) से अधिक गति से उड़ती है।

2- शौर्य मिसाइल की परास 1600 किमी.से अधिक है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2


प्र. भारतीय सुरक्षा के संदर्भ में ‘ध्रुव’ क्या है? (2008)

(a) वायुयान वाहक पोत

(b)मिसाइल वाहक पनडुब्बी

(c) उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर

(d) महाद्वीपांतर प्रक्षेपास्त्र

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2