भारतीय अर्थव्यवस्था
भारत में केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा की शुरुआत
यह एडिटोरियल 26/12/2024 को लाइवमिंट में प्रकाशित “Rupee-backed stablecoins could complement RBI’s digital currency” पर आधारित है। इस लेख में डिजिटल मुद्राओं पर स्टेबलकॉइन के परिवर्तनकारी प्रभाव का उल्लेख किया गया है, जो पारंपरिक परिसंपत्ति समर्थन के माध्यम से मूल्य स्थिरता बनाए रखते हुए क्रिप्टोकरेंसी के लाभ प्रदान करता है। यह इस बात पर प्रकाश डालता है कि भारत में RBI की सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (ई-रुपया) और रुपया समर्थित स्टेबलकॉइन का उदय एक अधिक समावेशी एवं कुशल डिजिटल वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र को आयाम दे सकता है, बशर्ते पर्याप्त नियामक निगरानी हो।