इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

प्रिलिम्स रिफ्रेशर प्रोग्राम 2020

महत्त्वपूर्ण टॉपिक्स 2020

दिवस 9

  • 28 Jul 2020
  • 1 min read

प्रिलिम्स रिफ्रेशर प्रोग्राम 2020 के आर्टिकल पेज पर आपका स्वागत है। इस पेज पर हम आपको 3 सुविधाएँ उपलब्ध कराएँगे:

  • रीविज़न के लिये टॉपिक्स की एक सूची।
  • यदि आवश्यक हो तो टॉपिक्स पर एक संक्षिप्त चर्चा।
  • इन टॉपिक्स को तैयार करने के लिये विभिन्न स्रोतों के लिंक।
पेज पर सूचीबद्ध किसी भी टॉपिक के बारे में संशय की स्थिति में आप कमेंट्स में इसके बारे में पूछ सकते हैं, हम आपके संशय को दूर करने का बेहतर प्रयास करेंगे। इसके अलावा, हम वेब आधारित अन्य शिक्षण स्रोतों जैसे वेबसाइट या वीडियो के लिंक भी शेयर कर सकते हैं अथवा आपके लिये पुस्तकें, डाक्यूमेंट्स आदि संदर्भित कर सकते हैं।
कृपया अपने साथी अभ्यर्थियों के प्रति सौहार्दपूर्ण रहें तथा संशय-समाधान से संबंधित इन संवादों का उपयोग स्पष्ट रूप से इसके निर्दिष्ट उद्देश्यों के लिये ही करें।

महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट्स तथा सूचकांक

प्रत्येक वर्ष महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टों और सूचकांकों से विभिन्न प्रश्न पूछे गए हैं। ये प्रश्न सामान्यतः उन रिपोर्टों या सूचकांकों से संबंधित होते हैं जो समाचारों में रहे हों और किसी भी तरह से भारत पर बड़ा प्रभाव डालते हों। इसलिये हमने इस बार की प्रारंभिक परीक्षा की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण कुछ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टों तथा सूचियों का चुनाव किया है। जो इस प्रकार हैं-

सूचकांक

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सूचकांकों पर आधारित विगत वर्षों के प्रश्न:

प्र. 'व्यापार करने की सुविधा का सूचकांक' (Ease of Doing Business Index) में भारत की रैंकिंग समाचार-पत्रों में कभी-कभी दिखती है। निम्नलिखित में से किसने इस रैकिंग की घोषणा की है? (2016)

(a) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन

(b) विश्व आर्थिक मंच

(c) विश्व बैंक

(d) विश्व व्यापार संगठन (WTO)


प्र. निम्नलिखित में से कौन 'औद्योगिक कर्मकारों के लिये उपभोक्ता कीमत सूचकांक (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स नंबर फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स)' निकालता है? (2015)

(a) भारतीय रिज़र्व बैंक

(b) आर्थिक कार्य विभाग

(c) श्रम ब्यूरो  

(d) कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग


प्र. UNDP के समर्थन से ‘ऑक्सफ़ोर्ड निर्धनता एवं मानव विकास नेतृत्त्व’ द्वारा विकसित बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक में निम्नलिखित में से कौन-सा/से सम्मिलित है/हैं? (2012)

1- पारिवारिक स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, संपत्ति तथा सेवाओं से वंचन

2- राष्ट्रीय स्तर पर क्रय-शक्ति समता

3- राष्ट्रीय स्तर पर बजट घाटे की मात्र और GDP की विकास दर

नीचे दिये गए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिये:

(a) केवल 1  

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1, और 3

(d) 1, 2 और 3


प्र. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विश्व बैंक के ‘कारोबार सुगमता सूचकांक (ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस इंडेक्स)’ का उप-सूचकांक नहीं है?

(a) कानून और व्यवस्था बनाए रखना  

(b) करों का भुगतान करना

(c) संपत्ति का पंजीकरण करना

(d) निर्माण परमिट संबंधी कार्य करना


महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट्स

महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टों पर आधारित विगत वर्षों के प्रश्न

प्र. निम्नलिखित में से कौन-सा/से वह/वे सूचक है/हैं, जिसका/जिनका IFPRI द्वारा वैश्विक भुखमरी सूचकांक (ग्लोबल हंगर इंडेक्स) रिपोर्ट बनाने में उपयोग किया गया है?

1- अल्प-पोषण

2- शिशु-वृद्धिरोधन

3- शिशु मृत्यु-दर

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) 1, 2 और 3  

(d) केवल 1 और 3


प्र. 'वैश्विक वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (Global Financial Stability Report)' किसके द्वारा तैयार की जाती है? (2016)

(a) यूरोपीय केंद्रीय बैंक

(b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष  

(c) अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक

(d) आर्थिक सहयोग तथा विकास संगठन


प्र. निम्नलिखित में से कौन, विश्व के देशों के लिये ‘सार्वभौम लैंगिक अंतराल सूचकांक (ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स) का श्रेणीकरण प्रदान करता है? (2017)

(a) विश्व आर्थिक मंच  

(b) UN मानव अधिकार परिषद

(c) UN वूमन

(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन


प्र. 'विश्व आर्थिक संभावना (ग्लोबल इकनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्रस)' रिपोर्ट आवधिक रूप से निम्नलिखित में से कौन जारी करता है? (2015)

(a) एशिया विकास बैंक

(b) यूरोपीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (यूरोपियन बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एण्ड डेवलपमेंट)

(c) यू-एस-फेडरल रिजर्व बैंक

(d) विश्व बैंक  


प्र. वैश्विक प्रतियोगित्व रिपोर्ट (ग्लोबल कम्पिटिटिवनेस रिपोर्ट) कौन प्रकाशित करता है?

(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(b) संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस ऑन ट्रेंड एंड डेवलपमेंट)

(c) विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम)  

(d) विश्व बैंक

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2