नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

प्रिलिम्स रिफ्रेशर प्रोग्राम 2020

भारतीय अर्थव्यवस्था

दिवस 38

  • 27 Aug 2020
  • 1 min read

प्रिलिम्स रिफ्रेशर प्रोग्राम 2020 के आर्टिकल पेज पर आपका स्वागत है। इस पेज पर हम आपको 3 सुविधाएँ उपलब्ध कराएँगे:

  • रीविज़न के लिये टॉपिक्स की एक सूची।
  • यदि आवश्यक हो तो टॉपिक्स पर एक संक्षिप्त चर्चा।
  • इन टॉपिक्स को तैयार करने के लिये विभिन्न स्रोतों के लिंक।
पेज पर सूचीबद्ध किसी भी टॉपिक के बारे में संशय की स्थिति में आप कमेंट्स में इसके बारे में पूछ सकते हैं, हम आपके संशय को दूर करने का बेहतर प्रयास करेंगे। इसके अलावा, हम वेब आधारित अन्य शिक्षण स्रोतों जैसे वेबसाइट या वीडियो के लिंक भी शेयर कर सकते हैं अथवा आपके लिये पुस्तकें, डाक्यूमेंट्स आदि संदर्भित कर सकते हैं।
कृपया अपने साथी अभ्यर्थियों के प्रति सौहार्दपूर्ण रहें तथा संशय-समाधान से संबंधित इन संवादों का उपयोग स्पष्ट रूप से इसके निर्दिष्ट उद्देश्यों के लिये ही करें।

अर्थव्यवस्था : लोक वित्त, आर्थिक सर्वेक्षण तथा बजट

भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित ऐसे विषय जो समाचारों में प्रमुखता से रहे हों, का अनुसरण करते हुए UPSC इनके विषय में मूलभूत ज्ञान को परखने का प्रयास करता है, इसके लिये मूलभूत जानकारी का होना आवश्यक है। इस टॉपिक से जुड़े प्रश्न स्थैतिक के साथ-साथ समसामयिक मुद्दों/करेंट अफेयर्स से भी संबंधित हो सकते हैं। विगत वर्षों की परीक्षाओं में देखे गए रूझानों के आधार पर यह स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है कि UPSC इन टॉपिक्स से संबंधित तथ्यों, उनके संदर्भों, मूल पृष्ठभूमि आदि के बारे में प्रश्न पूछ सकता है।

लोक वित्त तथा व्यय

आर्थिक सर्वेक्षण

बजट

विगत वर्षों के प्रश्न

प्र. अप्रवासी सत्त्वों द्वारा दी जा रही ऑनलाइन विज्ञापन सेवाओं पर भारत द्वारा 6% समकरण लगाए जाने के निर्णय के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? (2018)

1- यह आयकर अधिनियम के भाग के रूप में लागू किया गया है।

2- भारत में विज्ञापन सेवाएँ देने वाले अप्रवासी सत्त्व अपने गृह देश में “दोहरे कराधान से बचाव समझौते” के अंतर्गत टैक्स क्रेडिट का दावा कर सकते हैं।

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2


प्र. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2018)

1- राजकोषीय दायित्त्व और बजट प्रबंधन (एफ.आर.बी.एम) समीक्षा समिति के प्रतिवेदन में सिफारिश की गई है कि वर्ष 2023 तक केंद्र एवं राज्य सरकारों को मिलाकर ऋण जी.डी.पी. अनुपात 60% रखा जाए जिसमें केंद्र सरकार के लिये यह 40 प्रतिशत तथा राज्य सरकारों के लिये 20 प्रतिशत हो।

2- राज्य सरकारों के जी.डी.पी. के 49% की तुलना में केंद्र सरकार के लिये जी.डी.पी. का 21% घरेलू देयताएँ हैं।

3- भारत के संविधान के अनुसार, यदि किसी राज्य के पास केंद्र सरकार की बकाया देयताएँ हैं तो उसे कोई भी ऋण लेने से पहले केंद्र सरकार से सहमति लेना अनिवार्य है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3


प्र. निम्नलिखित मदों पर विचार कीजिये:(2018)

1- छिलका उतरे हुए अनाज

2- मुर्गी के अंडे पकाए हुए

3- संसाधित और डिब्बाबंद मछली

4- विज्ञापन सामग्री युक्त समाचार पत्र

उपर्युक्त मदों में से कौन-सा/से जी.एस.टी. (वस्तु एवं सेवा कर) के अंतर्गत छूट प्राप्त हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1, 2 और 4

(d) 1, 2, 3 और 4


प्र. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2017)

1- पिछले दशक में भारत के GDP के प्रतिशत के रूप में कर-राजस्व में सतत् वृद्धि हुई है।

2- पिछले दशक में भारत के GDP के प्रतिशत के रूप में राजकोषीय घाटे में सतत् वृद्धि हुई है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2


प्र. ‘वस्तु एंव सेवा कर (गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स-GST)’ के क्रियान्वित किये जाने का/के सर्वाधिक संभावित लाभ क्या है/हैं? (2017)

1- यह भारत में बहु-प्राधिकरणों द्वारा वसूल किये जा रहे बहु करों का स्थान लेगा और इस प्रकार एकल बाज़ार स्थापित करेगा।

2- यह भारत के ‘चालू खाता घाटे’ को प्रबलता से कम कर उसके विदेशी मुद्रा भंडार को बढाने हेतु उसे सक्षम बनाएगा।

3- यह भारत की अर्थव्यवस्था की संवृद्धि और आकार को बृहद रूप से बढ़ाएगा और उसे निकट भविष्य में चीन से आगे निकल जाने योग्य बनाएगा।

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3


प्र. 'वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (Financial Stability and Development Council) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2016)

1- यह नीति आयोग का एक अंग है

2- संघ का वित्तमंत्री इसका प्रमुख होता है।

3- यह अर्थव्यवस्था के समष्टि सविवेक (मेक्रो-प्रूडेंशियल) पर्यवेक्षण का अनुवीक्षण (मॉनिटरिंग) करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 3

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2 और 3


प्र. निम्नलिखित में से किसको/किनको भारत सरकार के पूंजी बजट में शामिल किया जाता है? (2016)

1- सड़कों, इमारतों, मशीनरी आद जैसी परिसंपत्तियों के अधिग्रहण पर व्यय

2- विदेशी सरकारों से प्राप्त ऋण

3- राज्यों और संघ राज्यक्षेत्रों को अनुदत ऋण तथा अग्रिम

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3


प्र. वर्ष-प्रतिवर्ष निरंतर घाटे का बजट रहा है। घाटे को कम करने के लिये सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी कार्रवाई/कार्रवाइयाँ की जा सकती है/हैं? (2015)

1- राजस्व-व्यय में कमी लाना

2- नई कल्याणकारी योजनाएँ आरंभ करना

3- उपदानों (सब्सिडीज) का युक्तिकरण करना

4- उद्योगों का विस्तार करना

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:

(a) केवल 1 और 3

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1

(d) 1, 2, 3 और 4


प्र. साल दर-साल लगातार घाटे का बजट रहा है। घाटे को कम करने के लिये सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी कार्रवाई/कार्रवाईयाँ की जा सकती है/हैं? (2016)

1- राजस्व व्यय को घटाना

2- नवीन कल्याणकारी योजनाओं को प्रारंभ करना

3- सहाकियी (सब्सिडी) को युक्तिसंगत बनाना

4- आयात-शुल्क को कम करना

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2, 3 और 4


प्र. भारत में घाटे की वित्त व्यवस्था किसके लिये संसाधनों को बढ़ाने हेतु उपयोग की जाती है? (2013)

(a) आर्थिक विकास के लिये

(b) सार्वजनिक ऋण चुकाने के लिये

(c) भुगतान शेष का समायोजन करने के लिये

(d) विदेशी ऋण कम करने के लिये


प्र. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ‘वित्तीय उत्प्रेरक’ की समुचित व्याख्या करता है? (2011)

(a) यह सरकार द्वारा उत्पादन क्षेत्र में किया गया वृहद् निवेश है जिसका लक्ष्य माल की आपूर्ति कर तीव्र आर्थिक विकास के कारण बढ़ी हुई मांग को पूरा करना है।

(b) यह सरकार की गहन निश्चयात्मक कार्यवाही है जिसका लक्ष्य देश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

(c) यह सरकार द्वारा वित्तीय संस्थानों पर की गई गहन कार्यवाही है जिसका लक्ष्य कृषि तथा सहबद्ध क्षेत्रों को ऋण वितरित कराना है जिससे वृहत्तर खाद्य उत्पादन को प्रोत्साहन मिल सके और खाद्य स्फीति पर अंकुश लग सके।

(d) यह सरकार की चरम निश्चयात्मक कार्यवाही है जिसका लक्ष्य वित्तीय समावेशन नीति का अनुसरण करना है।


प्र. सरकार के निम्नलिखित कार्यों पर विचार कीजिये: (2010)

1- कर दरों में कटौती करना

2- सरकारी व्यय को बढ़ाना

3- उपदानों को समाप्त करना

आर्थिक मंदी की संदर्भ में उपर्युक्त कार्यों में से कौन-सा/से “राजकोषीय उद्दीपन” पैकेज का भाग माना/माने जा सकता/सकते है/हैं?

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3


प्र. शासन के संदर्भ में निम्नलिखित पर विचार कीजिये: (2010)

1- विदेशी प्रत्यक्ष निवेश अंतर्वाह को प्रोत्साहन देना

2- उच्च शैक्षिक संस्थानों का निजीकरण करना

3. अधिकारी तंत्र की डाउनसाइजिंग करना

4- सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के शेयरों की बिक्री/ऑफ़लोडिंग

उपर्युक्त में से कौन-से उपाय भारत में राजकोषीय घाटे पर नियंत्रण पाने के उपायों के रूप में काम आ सकते हैं?

(a) केवल 1, 2 और 3

(b) केवल 2, 3 और 4

(c) केवल 1, 2 और 4

(d) केवल 3 और 4

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2