दिवस 23

अंतर्राष्ट्रीय संगठन तथा सम्मेलन

UPSC समाचारों में रहे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और सम्मेलनों के बारे में मूलभूत ज्ञान को परखने का प्रयास करता है, जिसके लिये अंतर्राष्ट्रीय संगठनों तथा सम्मेलनों के बारे में मूलभूत जागरूकता की आवश्यकता होती है। इनसे संबंधित प्रश्न काफी हद तक समसामयिक मुद्दों/करेंट अफेयर्स से पूछे जाते हैं। विगत वर्षों की परीक्षाओं में देखे गए रूझानों के आधार पर यह समझा जा सकता है कि UPSC इन टॉपिक्स से संबंधित तथ्यों, उनके संदर्भों, मूल पृष्ठभूमि आदि के बारे में प्रश्न पूछ सकता है।

इसके अलावा, चूँकि वन सेवाओं के लिये आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिये भी प्रारंभिक परीक्षा वही होती है जो प्रशासनिक सेवाओं के लिये आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिये होती है ऐसे में पर्यावरण से संबंधित सभी अभिसमय/सम्मेलन अत्यधिक महत्त्वपूर्ण हो जाते हैं। प्रारंभिक परीक्षा के हालिया रूझानों को ध्यान में रखते हुए हमने सभी महत्त्वपूर्ण टॉपिक्स को कवर करने का प्रयास किया है।

संयुक्त राष्ट्र तंत्र

संयुक्त राष्ट्र तंत्र से संबंधित विगत वर्षों के प्रश्न

प्र. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2019)

1- भ्रष्टाचार के विरूद्ध संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन [यूनाइटेड नेशंस कन्वेंशन अगेंस्ट करप्शन (UNCAC)] का ‘भूमि, समुद्र और वायुमार्ग से प्रवासियों की तस्करी के विरूद्ध एक प्रोटोकॉल’ होता है।

2- UNCAC अब तक का सबसे पहला विधितः बाध्यकारी सार्वभौम भ्रष्टाचार-निरोधी लिखत है।

3- राष्ट्र-पार संगठित अपराध के लिए विरूद्ध संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन [यूनाइटेड नेशंस कन्वेंशन अगेंस्ट ट्रांसनेशनल ऑर्गेनाइज्ड क्राइम (UNTOC)] की एक विशिष्टता ऐसे एक विशिष्ट अध्याय का समावेशन है, जिसका लक्ष्य उन संपत्तियों को उनके वैध स्वामियों को लौटाना है जिनसे वे अवैध तरीके से ले ली गई थी।

4- मादक द्रव्य और अपराध विषयक संयुक्त राष्ट्र कार्यालय [यूनाइटेड नेशंस ऑफिस ऑन ड्रग्स ऐंड क्राइम (UNODC)] संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राज्यों द्वारा UNCAC और UNTOC दोनों के कार्यान्वयन में सहयोग करने के लिए अधिदेशित है।

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?

(a) केवल 1 और 3

(b) केवल 2, 3 और 4

(c) केवल 2 और 4

(d) 1, 2, 3 और 4


प्र. निम्नलिखित पर विचार कीजिये: (2011)

1- शिक्षा का अधिकार

2- समानता के साथ सार्वजनिक सेवा प्राप्त करने का अधिकार

3- भोजन का अधिकार

‘‘मानव अधिकारों की व्यापक उद्घोषणा’’ के अंतर्गत उपर्युक्त में से कौन-सा/से अधिकार मानव अधिकार/अधिकारों में आता है/आते हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 1 और 2

(c) केवल 3

(d) 1, 2 और 3


प्र. बाल-अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2010)

1- विकास का अधिकार

2- अभिव्यक्ति का अधिकार

3- मनोरंजन का अधिकार

उपर्युक्त में से कौन-सा/से बाल-अधिकार है/हैं?

(a) केवल1

(b) केवल 1 और 3

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2 और 3


प्र. बेहतर नगरीय भविष्य की दिशा में कार्यरत संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र पर्यावास (UN-Habitat) की भूमिका के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं? (2017)

1- संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा संयुक्त राष्ट्र पर्यावास को आज्ञापित किया गया है कि वह सामाजिक एवं पर्यावरणीय दृष्टि से धारणीय ऐसे कस्बों और शहरों को संवर्द्धित करे जो सभी को पर्याप्त आश्रय प्रदान करते हों।

2- इसके साझीदार सिर्फ सरकारें या स्थानीय नगर प्राधिकरण ही हैं।

3- संयुक्त राष्ट्र पर्यावास, सुरक्षित पेयजल व आधारभूत स्वच्छता तक पहुँच बढ़ाने और गरीबी कम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र व्यवस्था के समग्र उद्देश्य में योगदान करता है।

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:

(a) 1, 2 और 3

(b) केवल 1 और 3

(c) केवल 2 और 3

(d) केवल 1


प्र. निम्नलिखित में से क्या एक संयुक्त राष्ट्र संघ से संबद्ध नहीं है? (2010)

(a) बहुपक्षीय निवेश गारंटी अभिकरण (मल्टीलेटरल इन्वेस्टमेंट गारंटी एजेंसी)

(b) अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन)

(c) अंतर्राष्ट्रीय निवेश विवाद समझौता केंद्र (इंटरनेशनल सेंटर फॉर सेटलमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट डिस्प्यूट्स)

(d) अंतर्राष्ट्रीय निपटारा बैंक (बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट)


प्र. संयुक्त राष्ट्र के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2009)

1- संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ECOSOC) में 24 सदस्य राज्य होते हैं।

2- इसका निर्वाचन तीन वर्ष की अवधि के लिये महासभा के दो-तिहाई बहुमत से होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2


बहुपक्षीय समूह और निकाय

बहुपक्षीय समूहों और निकायों पर आधारित विगत वर्षों के प्रश्न

प्र. निम्नलिखित में से कौन खाड़ी सहयोग परिषद् (गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल) का सदस्य नहीं है? (2016)

(a) ईरान

(b) सउदी अरब

(c) ओमान

(d) कुवैत


प्र. 'ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप' के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2016)

1- यह चीन और रूस को छोड़कर प्रशांत महासागर तटीय सभी देशों के मध्य एक समझौता है।

2- यह केवल तटवर्ती सुरक्षा के प्रयोजन से किया गया सामरिक गठबंधन है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं:

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2


प्र. हाल ही में समाचारों में आई 'फोर्टालेजा उद्घोषणा' (फोर्टालेजा डिक्लरेशन)' निम्नलिखित में से किसके मामलों से संबंधित है? (2015)

(a) ASEAN

(b) BRICS

(c) OECD

(d) WTO


प्र. BRICS के रूप में ज्ञात देशों के एक समूह के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2014)

1- BRICS का पहला शिखर सम्मेलन रिओ डी जेनेरियो में वर्ष 2009 में हुआ था।

2- दक्षिण अफ्रीका BRICS समूह में अंत में शामिल हुआ।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2


प्र. जी-8 देशों के रूप में जाना जाने वाला वर्तमान राष्ट्र समूह पहले जी-7 के रूप में शुरू हुआ था। निम्नलिखित देशों में से कौन इस समूह में नहीं था? (2009)

(a) कनाडा

(b) इटली

(c) जापान

(d) रूस


प्र. NAMA-11 (Nama-11) देशों का समूह निम्नलिखित में से किस एक के मामलों में के संदर्भ में प्रायः समाचारों में आता है? (2009)

(a) नाभिकीय पूर्तिकर्त्ता समूह

(b) विश्व बैंक

(c) विश्व आर्थिक मंच

(d) विश्व व्यापार संगठन


अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संगठन

अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संगठनों पर आधारित विगत वर्षों के प्रश्न

प्र. भारत में माल के भौगौलिक संकेत (रजिस्ट्रेशन और संरक्षण) अधिनियम, 1999 को निम्नलिखित में से किससे संबंधित दायित्त्वों के अनुपालन के लिये लागू किया गया था? (2018)

(a) आई.एल.ओ.

(b) आई.एम.एफ.

(c) यू.एन.सी.टी.ए.डी.

(d) डब्ल्यू.टी.ओ.


प्र. निम्नलिखित में से कौन विश्व के देशों के लिए ‘सार्वभौम लैंगिक अंतराल सूचकांक (ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स)’ का श्रेणीकरण प्रदान करता है? (2017)

(a) विश्व आर्थिक मंच

(b) UN मानव अधिकार परिषद्

(c) UN वुमन

(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन


प्र. एशियाई आधारिक-संरचना निवेश बैंक [एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (AIIB)] के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2019)

1- AIIB के 80 से अधिक सदस्य राष्ट्र हैं।

2- AIIB में भारत सबसे बड़ा शेयरधारक है।

3- AIIB में एशिया से बाहर का कोई सदस्य नहीं है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3


प्र. व्यापक-आधारयुक्त व्यापार और निवेश करार (Broad-based Trade and Investment Agreement- BTIA)’ कभी-कभी समाचारों में भारत और निम्नलिखित में से किस एक के बीच बातचीत के संदर्भ में दिखाई पड़ता है? (2017)

(a) यूरोपीय संघ

(b) खाड़ी सहयोग परिषद्

(c) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन

(d) शंघाई सहयोग संगठन


प्र. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2017)

1- भारत ने WTO के व्यापार सुकर बनाने के करार (TFA) का अनुसमर्थन किया है।

2- TFA, WTO के बाली मंत्रिस्तरीय पैकेज 2013 का एक भाग है।

3- TFA, जनवरी 2016 में प्रवृत्त हुआ।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 1 और 3

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2 और 3


प्र. सार्वभौम अवसंरचना सुविधा (ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी): (2017)

(a) एशिया में अवसंरचना के उन्नयन के लिए ASEAN का उपक्रमण है, जो एशियाई विकास बैंक द्वारा दिये गए साख (क्रेडिट) से वित्तपोषित है।

(b) गैर-सरकारी क्षेत्रक और संस्थागत निवेशकों की पूँजी का संग्रहण कर सकने के लिए विश्व बैंक का सहयोग है, जो जटिल अवसंरचना सरकारी गैर-सरकारी भागीदारियों (PPPs) की तैयारी और संरचना-निर्माण को सुकर बनाना है।

(c) OECD के साथ कार्य करने वाले विश्व के प्रमुख बैंकों का सहयोग है, जो उन अवसंरचना परियोजनाओं को विस्तारित करने पर केन्द्रित है जिनमें गैर-सरकारी विनिवेश संग्रहीन करने की क्षमता है।

(d) UNCTAD द्वारा वित्तपोषित उपक्रमण है जो विश्व में अवसंरचना के विकास को वित्तपोषित करने और सुकर बनाने का प्रयास करता है।


प्र. समाचारों में आने वाला ‘डिजिटल एकल बाज़ार कार्यनीति (डिजिटल सिंगल मार्केट स्ट्रेटेजी)’ पद किसे निर्दिष्ट करता है? (2017)

(a) ASEAN को

(b) BRICS को

(c) EU को

(d) G20 को


प्र. 'रीजनल काम्प्रिहेन्सिव इकानॉमिक पार्टनरशिप (Comprehensive Economic Partnership)' पद प्रायः समाचारों में देशों के एक समूह के मामलों के संदर्भ में आता है। देशों के उस समूह को क्या कहा जाता है? (2016)

(a) G20

(b) ASEAN

(c) SCO

(d) SAARC


प्र. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? (2011)

(a) यह किसी भी देश को ऋण प्रदान कर सकता है।

(b) यह केवल विकसित देशों को ऋण प्रदान कर सकता है।

(c) यह केवल सदस्य देशों को ऋण प्रदान करता है।

(d) यह किसी देश के केंद्रीय बैंक को ऋण प्रदान कर सकता है।


प्र. उधार एजेंसी, अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन) निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रशासित है? (2010)

(a) अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट)

(b) अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास कोष (इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट)

(c) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम)

(d) संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूनाइटेड नेशंस इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट आर्गेनाइज़ेशन)


अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरणीय संगठन और सम्मेलन

अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरणीय संगठनों और सम्मेलनों पर आधारित विगत वर्षों के प्रश्न

प्र. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2019)

1- रामसर सम्मेलन के अनुसार, भारत के राज्यक्षेत्र में सभी आर्द्र भूमियों को बचाना और संरक्षित रखना भारत सरकार के लिये अधिदेशात्मक है।

2- आर्द्र भूमि (संरक्षण और प्रबंधन) नियम, 2010 भारत सरकार ने रामसर सम्मेलन की संस्तुतियों के आधार पर बनाए थे।

3- आर्द्र भूमि (संरक्षण और प्रबंधन) नियम, 2010 आर्द्र भूमियों के अपवाह क्षेत्र या जलग्रहण क्षेत्रों को भी सम्मिलित करते हैं, जैसा कि प्राधिकार द्वारा निर्धारित किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 3

(d) 1, 2 और 3


प्र. “मोमेंटम फॉर चेंज : क्लाइमेट न्यूट्रल नाउ” यह पहल किसके द्वारा प्रवर्तित की गई है? (2018)

(a) जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल

(b) UNEP सचिवालय

(c) UNFCCC सचिवालय

(d) विश्व मौसम विज्ञान संगठन


प्र. हरित अर्थव्यवस्था पर कार्रवाई के लिये भागीदारी (पी.ए.जी.ई), जो अपेक्षाकृत हरित एवं और अधिक समावेशी अर्थव्यवस्था की ओर देशों के संक्रमण में सहायता देने के लिये संयुक्त राष्ट्र की एक क्रियाविधि है, आविर्भूत हुई: (2018)

(a) जोहांसबर्ग में 2002 के संधारणीय विकास के पृथ्वी शिखर-सम्मेलन में।

(b) रियो डी जेनेरियो में 2012 के संधारणीय विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में।

(c) पेरिस में 2015 में जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन में।

(d) नई दिल्ली में 2016 के विश्व संधारणीय विकास शिखर-सम्मेलन में।


प्र. “जलवायु-अनुकूली कृषि के लिये वैश्विक सहबंध” (ग्लोबल एलायन्स फॉर क्लाइमेट-स्मार्ट एग्रीकल्चर- GACSA) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? (2010)

1- GACSA, 2015 में पेरिस में हुए जलवायु शिखर सम्मेलन का एक परिणाम है।

2- GACSA, में सदस्यता से कोई बंधनकारी दायित्त्व उत्पन्न नहीं होता।

3- GACSA, के निर्माण में भारत की साधक भूमिका थी।

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:

(a) केवल 1 और 3

(b) केवल 2

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2 और 3


प्र. निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिये: (2017)

1- अल्पजीवी जलवायु प्रदूषकों को न्यूनीकृत करने हेतु जलवायु एवं स्वच्छ वायु गठबंधन (CCAC), G20 समूह के देशों की एक अनोखी पहल है।

2- CCAC मीथेन, ब्लैक कार्बन एवं हाइड्रोफ्लोरोकार्बनों पर ध्यान केंद्रित करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2


प्र. ‘भूमंडलीय जलवायु परिवर्तन संधि (ग्लोबल क्लाइमेट, चेंज अलायंस )’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? (2017)

1- यह यूरोपीय संघ की पहल है।

2- यह लक्ष्याधीन विकासशील देशों को उनकी विकास नीतियों और बजटों में जलवायु परिवर्तन के एकीकरण हेतु तकनीकी एवं वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

3- इसका समन्वय विश्व संसाधन संस्थान (WRI) और धारणीय विकास हेतु विश्व व्यापार परिषद (WBCSD) द्वारा किया जाता है।

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 3

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2 और 3


प्र. ‘वाणिज्य में प्राणिजात और वनस्पति-जात के व्यापार-संबंधी विश्लेषण (TRAFFIC)’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2017)

1- TRAFFIC, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के अंतर्गत एक ब्यूरो है।

2- TRAFFIC का मिशन यह सुनिश्चित करना है कि वन्य पादपों और जंतुओं के व्यापार से प्रकृति के संरक्षण को खतरा न हो।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2


प्र. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2016)

1- अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) को 2015 के संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में प्रारंभ किया गया था।

2- इस गठबंधन में संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देश सम्मिलित हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं:

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2


प्र. वर्ष 2015 में पेरिस में UNFCCC बैठक में हुए समझौते के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? (2016)

1- इस समझौते पर UN के सभी सदस्य देशों ने हस्ताक्षर किए और यह वर्ष 2017 से लागू होगा।

2- यह समझौता ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन को सीमित करने का लक्ष्य रखता है जिससे इस नदी के अंत तक औसत वैश्विक तापमान की वृद्धि उद्योग-पूर्व स्तर से 2°C या कोशिश् करें कि 15° C से भी अधिक न होने पाए।

3- विकसित देशों ने वैश्विक तापन में अपनी ऐतिहासिक ज़िम्मेदारी को स्वीकारा और जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए विकासशील देशों की सहायता के लिए 2020 से प्रतिवर्ष 1000 अरब डॉलर देने की प्रतिबद्धता जताई।

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उतर चुनिये:

(a) केवल 1 और 3

(b) केवल 2

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2 और 3


प्र. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2016)

1- धारणीय विकास लक्ष्य (Sustainable Development Goals) पहली बार 1972 में एक वैश्विक विचार मंडल (थिंक टैंक) ने, जिसे 'क्लब ऑफ रोम' कहा जाता था, प्रस्तावित किया था।

2- धारणीय विकास लक्ष्य 2030 तक प्राप्त किए जाने हैं?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं:

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2


प्र. समाचारों में कभी-कभी दिखने वाले 'एजेंडा 21' के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2016)

1- यह धारणीय विकास के लिए एक वैश्विक कार्य-योजना है

2- 2002 में जोहान्सबर्ग में हुए धारणीय विकास पर विश्व शिखर सम्मेलन में इसकी उत्पति हुई।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं:

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1और न ही 2


प्र. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? (2016)

UN-REDD+ प्रोग्राम की समुचित अभिकल्पना और प्रभावी कार्यान्वयन महत्त्वपूर्ण रूप से योगदान दे सकते हैं

1- जैव विविधता का संरक्षण करने में

2- वन्य पारिस्थितिकी की समुत्थानशीलता में

3- गरीबी कम करने में

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 3

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2 और 3


प्र. 'ग्रीन हाउस गैस प्रोटोकॉल (Greenshouse Gas Protocol)' क्या है? (2016)

(a) यह सरकार एवं व्यवसाय के नेतृत्व देने वाले व्यक्तियों के लिए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को समझने, परिमाण निर्धारित करने एवं प्रबंधन हेतु एक अंतर्राष्ट्रीय लेखाकरण साधन है।

(b) यह ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और पारितंत्र अनुकूली प्रौद्योगिकियो कों अपनाने हेतु विकासशील देशों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने की संयुक्त राष्ट्र की एक पहल है।

(c) यह वर्ष 2022 तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को एक विनिर्दिष्ट स्तर तक कम करने हेतु संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों द्वारा अनुसमर्थित एक अंतःसरकारी समझौता है।

(d) यह विश्व बैंक द्वारा पोषित बहुपक्षीय REDD+ पहलों में से एक है।


प्र. 'पारितंत्र एवं जैव विविधता का अर्थतंत्र (The Economcis of Ecosystems and Biodiversity- TEEB)' नामक पहल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? (2016)

1- यह एक पहल है, जिसकी मेज़बानी UNEP, IMF एवं विश्व आर्थिक मंच द्वारा की जाती है।

2- यह एक विश्वव्यापी पहल है, जो जैव-विविधता के आर्थिक लाभों के प्रति ध्यान आकर्षित करने पर केंद्रित है।

3- एक ऐसा उपागम प्रस्तुत करता है, जो पारितंत्रों और जैव-विविधता के मूल्य की पहचान, निदर्शन और अभिग्रहण में निर्णयकर्त्ताओं की सहायता कर सकता है।

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 3

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2 और 3