नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

प्रिलिम्स फैक्ट्स

  • 02 Jan, 2024
  • 14 min read
प्रारंभिक परीक्षा

एक्स-किरण ध्रुवणमापी उपग्रह: ISRO

स्रोत: इडियन एक्सप्रेस 

हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक्स-किरण ध्रुवीकरण तथा इसके अंतरिक्ष स्रोतों, जैसे– ब्लैक होल, न्यूट्रॉन तारे और मैग्नेटर्स का अध्ययन करने के लिये अपना पहला एक्स-किरण ध्रुवणमापी उपग्रह (X-ray Polarimeter Satellite- XPoSat) लॉन्च किया है।

  • मिशन को निम्न पृथ्वी कक्षा में PSLV-C58 रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया है।

एक्स-किरण ध्रुवणमापी उपग्रह (XPoSat) क्या है?

  • प्रयोजन: 
    • XPoSat को मध्यम एक्स-रे बैंड में X-रे ध्रुवीकरण का अध्ययन करने के लिये डिज़ाइन किया गया है, जो खगोलीय स्रोतों के विकिरण तंत्र तथा ज्यामिति में अंतर्दृष्टि प्रदान करता है।
    • इन खगोलीय पिंडों से संबंधित भौतिकी को समझने के लिये यह अध्ययन महत्त्वपूर्ण है।
  • पेलोड:
    • उपग्रह में दो मुख्य पेलोड POLIX (एक्स-किरण में ध्रुवणमापी उपकरण) तथा XSPECT (एक्स-रे स्पेक्ट्रोस्कोपी और समय) मौजूद हैं।
    • POLIX  लगभग 40 प्रदीप्त खगोलीय स्रोतों/पिंडों का निरीक्षण करेगा, जबकि XSPECT विभिन्न पदार्थों द्वारा उत्पन्न विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम का अध्ययन करेगा।
  • विकास:
    • पूरी तरह से बेंगलुरु स्थित दो संस्थानों– ISRO के यू.आर. राव सैटेलाइट सेंटर और रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित - XPoSat का विकास वर्ष 2008 में शुरू हुआ, वर्ष 2015 में ISRO के साथ एक औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए।
  • वैश्विक संदर्भ:
  • राष्ट्रीय योगदान:
    • हाल ही में लॉन्च किये गए सौर मिशन आदित्य-L1 और AstroSat के बाद, XPoSat भारत की तीसरी अंतरिक्ष-आधारित वेधशाला होगी, जिसे वर्ष 2015 में लॉन्च किया गया था। इसके प्रक्षेपण को भारतीय खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान के लिये एक महत्त्वपूर्ण प्रगति के रूप में देखा जाता है।

X-रे क्या है और यह आकाशीय पिंडों का अध्ययन किस प्रकार करेगा?

  • X-रे विद्युत चुम्बकीय विकिरण हैं जिनकी तरंग दैर्ध्य 0.01-10 नैनोमीटर होती है।
    • विद्युत चुम्बकीय विकिरण की विशेषता एक विद्युत क्षेत्र और एक चुंबकीय क्षेत्र है जो एक दूसरे के लंबवत कंपन करते हैं।
      • विद्युत चुम्बकीय विकिरण का ध्रुवीकरण इन दो क्षेत्रों के अभिविन्यास को संदर्भित करता है क्योंकि विकिरण अंतरिक्ष के माध्यम से चलता है।
  • जब X-किरणें बिखरती हैं, तो वे ध्रुवीकृत (polarised) हो जाती हैं और ये तब भी उत्पन्न होती हैं जब तेज़ गति से चलने वाले आवेशित कण का पथ चुंबकीय क्षेत्र द्वारा मुड़ जाता है।
  • एक्स-किरणों के ध्रुवीकरण को मापने के लिये POLIX जैसे उपकरणों का उपयोग करके, खगोलविद् आकाशीय पिंडों में मौजूद चुंबकीय क्षेत्र की दिशा और तीव्रता का पता लगा सकते हैं। यह, बदले में, पल्सर की प्रकृति और व्यवहार, ब्लैक होल के आसपास के क्षेत्रों तथा X-किरणें उत्सर्जित करने वाली अन्य ब्रह्मांडीय घटनाओं में महत्त्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्रदान करता है।


प्रारंभिक परीक्षा

अर्जेंटीना के साथ लिथियम-डील

स्रोत: द हिंदू बिज़नेस लाइन 

भारत सरकार के खनन मंत्रालय ने राज्य के स्वामित्व वाली खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (KABIL) के माध्यम से पाँच-विषम लिथियम ब्लॉकों के संभावित अधिग्रहण और विकास के लिये अर्जेंटीना के खनिक कैमयेन (CAMYEN) के साथ एक मसौदा अन्वेषण तथा विकास समझौते में प्रवेश किया है।

  • कंपनी ने खनिज़ के “संभावित अन्वेषण, निष्कर्षण, प्रसंस्करण और व्यावसायीकरण” के लिये चिली के खनिक ENAMI के साथ एक गैर-प्रकटीकरण समझौता भी किया है।

लिथियम क्या है?

  • परिचय: 
    • लिथियम एक क्षार खनिज है, जिसे ‘श्वेत स्वर्ण’ भी कहा जाता है। यह नरम, चाँदी जैसी सफेद धातु है, जो आवर्त सारणी की सबसे हल्की धातु है।
  • प्रमुख गुण:
    • उच्च अभिक्रियाशीलता
    • निम्न घनत्व
    • उत्कृष्ट विद्युत रासायनिक गुण
  • घटना एवं शीर्ष निर्माता (Occurrence and Top Producers):
    • लिथियम प्राकृतिक रूप से विभिन्न खनिजों में पाया जाता है, जिनमें स्पोड्यूमिन, पेटालाइट और लेपिडोलाइट शामिल हैं।
      • इसे इन खनिजों से निकाला जाता है और लिथियम धातु या इसके यौगिकों में परिष्कृत किया जाता है।
    • लिथियम के शीर्ष उत्पादक देश ऑस्ट्रेलिया, चिली, चीन और अर्जेंटीना हैं।
      • वर्ष 2022 में लिथियम खदान उत्पादन के मामले में ऑस्ट्रेलिया विश्व में अग्रणी था। चिली और चीन क्रमशः दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
    • हाल ही में कैलिफोर्निया के साल्टन सागर (US) के नीचे एक विशाल लिथियम भंडार की खोज की गई, जिसमें अनुमानित 18 मिलियन टन लिथियम है।

नोट: अर्जेंटीना, चिली और बोलीविया से बना लिथियम त्रिकोण– इसमें विश्व के ज्ञात लिथियम का लगभग आधा हिस्सा है।

  • अनुप्रयोग:
    • बैटरियाँ: लिथियम स्मार्टफोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक वाहन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स में उपयोग की जाने वाली रिचार्जेबल बैटरी का एक महत्त्वपूर्ण घटक है।
    • काँच और मिट्टी के पात्र: लिथियम यौगिकों का उपयोग काँच और चीनी मिट्टी की चीज़ें को मज़बूत करने के लिये किया जाता है, जिससे वे अधिक टिकाऊ तथा ऊष्मा-प्रतिरोधी बन जाते हैं।
    • चिकित्सा (Medicine): लिथियम का उपयोग द्विध्रुवी विकार के उपचार में मूड स्टेबलाइज़र के रूप में किया जाता है।
    • स्नेहक(Lubricants): लिथियम ग्रीस का उपयोग उच्च दबाव और उच्च तापमान अनुप्रयोगों में किया जाता है।
  • भारत में लिथियम:
    • वर्ष 2023 में लिथियम खोजों में वृद्धि हुई:
      • जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में अनुमानित 5.9 मिलियन टन विशाल भंडार का पता चला।
      • झारखंड के कोडरमा तथा गिरिडीह क्षेत्रों में अतिरिक्त भंडार की खोज की गई है।
    • भारत ने दो लिथियम भंडार को नीलामी के लिये रखा है जिनमें से एक जम्मू-कश्मीर में तथा दूसरा छत्तीसगढ़ में स्थित है। EV, लिथियम-आयन बैटरी के विनिर्माण एवं अन्य ऊर्जा भंडारण समाधान जैसी श्रेणियों में इसकी अधिकांश घरेलू आवश्यकताएँ पूर्ण रूप से आयात के माध्यम से पूरी की जाती हैं। जिसका कुल आयात लगभग ₹24,000 करोड़ आँका गया है।

  UPSC सिविल सेवा परीक्षा, विगत वर्ष प्रश्न  

प्रिलिम्स:

प्रश्न1. निम्नलिखित धातु युग्मों में से किस एक में क्रमशः सबसे हल्की धातु तथा सबसे भारी धातु है ? (2008)

(a) लिथियम और पारा
(b) लिथियम और ऑस्मियम
(c) एल्यूमिनियम और ऑस्मियम
(d) एल्यूमिनियम और पारा

उत्तर: (b)


विविध

Rapid Fire (करेंट अफेयर्स): 02 जनवरी, 2024

भारत सुनामी के खतरे से बाहर

जापान के होंशू के पास 7.5 तीव्रता के आए भूकंप के बावजूद, हैदराबाद में भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (Indian National Centre for Ocean Information Services-INCOIS) के एक विभाग, भारतीय सुनामी प्रारंभिक चेतावनी केंद्र (Indian Tsunami Early Warning Centre-ITEWC) ने यह स्पष्ट किया है कि भारत के लिये सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

  • प्रशांत महासागर सुनामी चेतावनी केंद्र (Pacific Ocean Tsunami Warning Centre- PTWC) और जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (Japan Meteorological Agency-JMA) ने जापान के लिये सुनामी बुलेटिन जारी किया।
  • ITEWC भूकंप के केंद्र के पास समुद्र के स्तर में परिवर्तन (sea level changes)  की निगरानी करता है और सुनामी के खतरे की स्थिति में प्रतिवेदन (report) जारी करता है।
    • भूकंप का केंद्र (Epicentre) पृथ्वी की सतह पर भूकंप के हाइपोसेंटर (या फोकस) के ठीक ऊपर एक बिंदु होताहै। यह पृथ्वी की सतह पर वह स्थान है जो पृथ्वी की भू-पर्पटी के भीतर भूकंप की उत्पत्ति के बिंदु से सीधे ऊपर स्थित होता है।
  • INCOIS पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय है, जिसका मिशन उद्योग, सरकार, शिक्षा और समाज को सर्वोत्तम समुद्री जानकारी तथा सलाहकार सेवाएँ प्रदान करना है।

और पढ़ें: भारत में सुनामी पूर्व चेतावनी प्रणाली

संविद गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल

हाल ही में भारत के रक्षा मंत्री ने उत्तर प्रदेश के वृन्दावन में संविद गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया। यह महत्त्वपूर्ण कदम रक्षा के क्षेत्र में लड़कियों को समान अवसर प्रदान करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

  • यह स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उल्लिखित उद्देश्यों के अनुरूप है जो सभी राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने की सरकार की पहल को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने के लिये रणनीतिक रूप से तैयार है।
  • इस पहल का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर कॅरियर अवसर प्रदान करना तथा लड़कियों को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिये प्रोत्साहित करना है।

और पढ़ें…सशस्त्र बलों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व

K-स्मार्ट ऐप

हाल ही में केरल सरकार ने केरल प्रशासनिक सुधार तथा परिवर्तन के प्रबंधन हेतु समाधान (Kerala Solutions for Managing Administrative Reformation and Transformation, K-SMART) एप्लिकेशन लॉन्च किया है, जो त्रि-स्तरीय स्थानीय स्व-सरकारी संस्थानों की सभी सेवाओं को एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा।

  • इसका उद्देश्य मौजूदा डिजिटल अंतराल को पाटना तथा विशेष रूप से सरकारी कार्यालयों में वास्तविक दौरे की आवश्यकता को समाप्त करके प्रवासियों को लाभ पहुँचाना है।
  • विशेष रूप से K-SMART के तकनीकी ढाँचे में ब्लॉकचेन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, GIS, चैटबॉट्स, मशीन लर्निंग एवं IoT जैसे अत्याधुनिक विषयों की एक शृंखला शामिल है।

और पढ़ें…ई गवर्नेंस

भारत-UAE संयुक्त अभ्यास ‘डेज़र्ट साइक्लोन 2024’

भारत और संयुक्त अरब अमीरात 2 जनवरी से 15 जनवरी, 2024 तक राजस्थान में ‘डेज़र्ट साइक्लोन 2024’ संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित करेंगे।

  • इस अभ्यास का उद्देश्य शहरी परिचालन में सर्वोत्तम प्रथाओं को सीखने और साझा करके अंतरसंचालनीयता को बढ़ाना है।
  • इससे न केवल भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच रक्षा संबंधों को मज़बूत करने की उम्मीद है बल्कि क्षेत्रीय शांति तथा सुरक्षा को बढ़ावा देने के व्यापक लक्ष्य में भी योगदान मिलेगा।
  • भारत अबू धाबी में द्विवार्षिक अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी (IDEX) में भी नियमित भागीदार रहा है।

और पढ़ें: भारत-संयुक्त अरब अमीरात संबंध


close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2