उत्तर प्रदेश Switch to English
सरयू नदी में बाढ़
चर्चा में क्यों
हाल ही में सरयू नदी में आई बाढ़ के कारण उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले में गंभीर आपदा की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे परिवहन और स्थानीय समुदाय प्रभावित हुए।
मुख्य बिंदु
- सरयू नदी
- बलिया ज़िला
- बलिया उत्तर प्रदेश के सुदूर उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित है, जिसकी सीमा मऊ, देवरिया, बिहार और गाज़ीपुर से लगती है, तथा यह गंगा और घाघरा नदियों के संगम पर स्थित है ।
- यह शहर वाराणसी से 135 किलोमीटर दूर है, गंगा नदी बलिया को बिहार से अलग करती है, और घाघरा नदी इसे देवरिया से अलग करती है।
- एक मान्यता यह है कि शहर का नाम ऋषि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे यहीं रहते थे, हालाँकि उनका मंदिर अब मौजूद नहीं है।
- एक अन्य मान्यता के अनुसार इसका नाम स्थानीय मिट्टी ‘बलुआ’ (रेतीली मिट्टी) से जुड़ा है, शहर का मूल नाम ‘बालियान’ था, जो बाद में बदलकर ‘बलिया’ हो गया।
Switch to English