नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

बिहार स्टेट पी.सी.एस.

  • 14 Nov 2024
  • 0 min read
  • Switch Date:  
बिहार Switch to English

प्रधानमंत्री ने बिहार में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया

चर्चा में क्यों?

हाल ही में प्रधानमंत्री ने बिहार के दरभंगा में 12,100 करोड़ रुपए की लागत वाली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) अस्पताल और अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

  • पूरे क्षेत्र में  रेल, सड़क, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र में 25 अतिरिक्त परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया।

प्रमुख बिंदु

परियोजनाओं के बारे में:

  • AIIMS, दरभंगा परियोजना:
    • दरभंगा में AIIMS परियोजना, जिसकी लागत 1264 करोड़ रुपए है और जो शोभन क्षेत्र में 187 एकड़ क्षेत्र में फैली है, तीन वर्षों के भीतर पूरी होने की उम्मीद है।
    • यह बिहार में दूसरा AIIMS होगा, जिसका उद्देश्य राज्य में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढाँचे का विस्तार करना है।
    • इस परियोजना में एक सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल, एक आयुष ब्लॉक, एक मेडिकल कॉलेज, एक नर्सिंग कॉलेज, साथ ही एक रात्रि आश्रय और कर्मचारियों के लिये आवासीय सुविधाएँ शामिल होंगी।
    • यह बिहार और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को उन्नत तृतीयक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करेगा।
  • जन औषधि केंद्र:
    • प्रधानमंत्री सस्ती दवाओं की उपलब्धता बढ़ाने के लिये देश भर के रेलवे स्टेशनों पर 18 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन करेंगे।
    • इन केंद्रों का उद्देश्य जेनेरिक दवाओं के उपयोग को बढ़ावा देना है, जिससे यात्रियों के लिये स्वास्थ्य देखभाल की लागत कम करने में मदद मिलेगी।
    • इसे विशेष रूप से गरीबों और वंचितों के लिये सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ उपलब्ध कराने के लिये शुरू किया गया था, और सितंबर 2015 में इसे प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (PMJAY) के रूप में पुनर्जीवित किया गया।

राष्ट्रीय राजमार्ग विकास:

  • प्रधानमंत्री 5,070 करोड़ रुपए की लागत वाली विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
  • इसमें NH-327E पर नया फोर लेन वाला गलगलिया-अररिया खंड भी शामिल है , जो अररिया से पश्चिम बंगाल तक एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा।

रेलवे अवसंरचना परियोजनाएँ:

  • 1,740 करोड़ रुपए से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें गेज़ परिवर्तन और यातायात की भीड़ को कम करने के लिये बाईपास लाइन भी शामिल है।
  • झंझारपुर-लौकहा बाज़ार खंड में नई मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (MEMU) ट्रेन सेवाएँ आसपास के समुदायों के लिये नौकरियों और शिक्षा तक पहुँच में सुधार लाएगी।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र की पहल:

  • प्रधानमंत्री पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 4,020 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
  • इनमें भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बिहार के पाँच ज़िलों - दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सीतामढी और शिवहर में सिटी गैस वितरण नेटवर्क शामिल है।
  • प्रधानमंत्री ने आयात पर निर्भरता कम करने के लिये बरौनी रिफाइनरी में एक नई बिटुमेन विनिर्माण इकाई की आधारशिला भी रखी।

आयुष

  • आयुष भारत में प्रचलित चिकित्सा प्रणालियों का संक्षिप्त नाम है जैसे:
    • आयुर्वेद: समग्र कल्याण पर ज़ोर देने वाली प्राचीन प्रणाली।
    • योग: शारीरिक आसन और ध्यान के माध्यम से शरीर, मन और आत्मा का मिलन।
    • प्राकृतिक चिकित्सा: जल, वायु और आहार जैसे तत्त्वों का उपयोग करके प्राकृतिक उपचार।
    • यूनानी: हर्बल औषधियों और हास्य सिद्धांत के माध्यम से संतुलन बहाली।
    • सिद्ध: पारंपरिक तमिल चिकित्सा, जिसकी जड़ें पंच तत्त्वों और द्रव्यों में हैं।
    • होम्योपैथी: स्व-उपचार प्रतिक्रियाओं को उत्तेजित करने वाली अत्यधिक तनु औषधियाँ।
  • ये प्रणालियाँ निश्चित चिकित्सा दर्शन पर आधारित हैं और रोगों की रोकथाम तथा स्वास्थ्य संवर्द्धन की स्थापित अवधारणाओं के साथ स्वस्थ जीवन जीने का एक तरीका प्रस्तुत करती हैं।
  • आयुष मंत्रालय भारत में आयुष की शिक्षा, अनुसंधान और प्रचार-प्रसार के विकास के लिये ज़िम्मेदार है।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow