नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

हरियाणा

प्रधानमंत्री ने एम्स, रेवाड़ी की आधारशिला रखी

  • 20 Feb 2024
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में प्रधानमंत्री ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की मौजूदगी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रेवाड़ी की आधारशिला रखी।

मुख्य बिंदु:

  • समारोह के दौरान, पीएम ने विकसित भारत के विज़न पर प्रकाश डालते हुए वर्ष 2047 तक देश को आगे बढ़ाने में स्वास्थ्य क्षेत्र के महत्त्व को रेखांकित किया।
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत हरियाणा के रेवाड़ी में एम्स की स्थापना को मंज़ूरी दे दी गई है।
    • PMSSY का लक्ष्य सस्ती और विश्वसनीय विशेष स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में क्षेत्रीय असंतुलन को ठीक करना तथा देश में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा के लिये सुविधाओं को बढ़ाना है।
    • PMSSY के तहत 22 नए एम्स की स्थापना को मंज़ूरी दी गई है। इनमें से 15 एम्स को वर्ष 2014 से मंज़ूरी दी गई है।
  • यह नया एम्स हरियाणा के रेवाड़ी ज़िले के माजरा मस्तिल भालखी गाँव में 203 एकड़ भूमि पर 1650 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जा रहा है।

विज़न इंडिया@2047

  • विज़न इंडिया@2047 अगले 25 वर्षों में भारत के विकास का एक खाका या ब्लूप्रिंट तैयार करने के लिये भारत के शीर्ष नीति थिंक टैंक नीति आयोग द्वारा शुरू की गई एक परियोजना है।
  • परियोजना का लक्ष्य भारत को नवाचार एवं प्रौद्योगिकी में वैश्विक अग्रणी देश बनाना है जो मानव विकास एवं सामाजिक कल्याण के मामले में भी एक मॉडल देश होगा और पर्यावरणीय संवहनीयता का प्रबल पक्षसमर्थक होगा।

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना

  • इसकी घोषणा वर्ष 2003 में किफायती/विश्वसनीय तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में क्षेत्रीय असंतुलन को ठीक करने और देश में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा के लिये सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी।
  • नोडल मंत्रालय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय है।
  • इसके दो घटक हैं:
    • एम्स जैसे संस्थानों की स्थापना करना।
    • विभिन्न राज्यों में सरकारी मेडिकल कॉलेजों का उन्नयन करना।
      • प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के उन्नयन की लागत केंद्र और राज्य दोनों द्वारा वहन की जाती है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2