स्वतंत्रता दिवस पर पाएँ सभी ऑनलाइन, पेनड्राइव कोर्सेज़, डीएलपी और टेस्ट सीरीज़ पर 40% की छूट। 15-18 अगस्त । डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिये यह फॉर्म ज़रूर भरें। कॉलबैक फॉर्म:
अभी रजिस्टर करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

रूस का शिवेलुच ज्वालामुखी

  • 22 Aug 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

हाल ही में रूस के पूर्वी तट पर 7.0 तीव्रता का भूकंप आने के बाद शिवेलुच ज्वालामुखी का उद्गार हुआ।

  • इसके अतिरिक्त कुरील द्वीप पर स्थित एबेको ज्वालामुखी से भी वायुमंडल में राख निर्मुक्त हुई ।
  • शिवेलुच ज्वालामुखी रूस के कामचटका प्रायद्वीप में स्थित एक बड़ा और सक्रिय ज्वालामुखी है।
    • शिखर पर एक विस्तृत कैल्डेरा (एक बड़ा गड्ढा) है जो पिछले विस्फोट के दौरान बना था।
  • नवंबर, 1952 में कामचटका में 9.0 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप से काफी क्षति हुई थी तथा हवाई में सुनामी आई थी।

कामचटका प्रायद्वीप:

  • यह रूस के सुदूर पूर्व में स्थित है और प्रशांत महासागर में फैला हुआ है, जो ओखोटस्क सागर को बेरिंग सागर से अलग करता है। 
  • यह प्रशांत रिंग ऑफ फायर का एक हिस्सा है तथा इसमें सक्रिय और प्रसुप्त दोनों ज्वालामुखी पाए जाते हैं। 
  • यह यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल है। 
  • टाटा पावर ने वर्ष 2017 में कामचटका प्रायद्वीप में क्रुतोगोरोवस्कॉय कोल डिपॉजिट से कोयला खनन का अनुबंध हासिल किया था।

और पढ़ें: 22वाँ भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2