नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


प्रारंभिक परीक्षा

मौसम पूर्वानुमान पर ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव

  • 03 Oct 2024
  • 5 min read

स्रोत: द हिंदू 

वर्ष 2023-2024 में पड़ने वाली गर्मी ने वैश्विक तापमान को 1.5ºC सीमा से आगे धकेल दिया है, जिससे जलवायु पैटर्न की अप्रत्याशितता बढ़ गई है और हीटवेव, चक्रवात तथा बाढ़ जैसी चरम घटनाओं के बीच वर्तमान पूर्वानुमान मॉडल को चुनौती मिल रही है

मौसम और जलवायु पूर्वानुमान को प्रभावित करने वाले कारक क्या हैं?

  • ग्लोबल वार्मिंग:
    •  ग्लोबल वार्मिंग से तात्पर्य मानवीय गतिविधियों, मुख्य रूप से कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) और मीथेन (CH4) जैसी ग्रीनहाउस गैसों (GHG) के उत्सर्जन के कारण पृथ्वी की सतह के औसत तापमान में दीर्घकालिक वृद्धि से है
  • जलवायु पूर्वानुमान पर ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव:
  • मौसम की बढ़ती अप्रत्याशितता: 
  • वायुमंडलीय गतिशीलता में परिवर्तन: 
    • बढ़ते तापमान से वायुमंडलीय भंवरों की वृद्धि में तेजी आती है - ये भंवर क्षोभमंडल में छोटे पैमाने पर परिसंचरण होते हैं, जो मौसम प्रणालियों को प्रभावित करते हैं। 
      • इस तीव्र वृद्धि के कारण मौसम मॉडल में प्रारंभिक स्थितियों की स्मृति कम हो जाती है, जिससे सटीक पूर्वानुमान लगाना थोडा कम हो जाता है, विशेष रूप से उष्ण क्षेत्रों में।
  • पूर्वानुमान मॉडल पर प्रभाव: 
    • लोरेन्ज़ का "तितली प्रभाव:
      • यह दर्शाता है कि तापमान, आर्द्रता और वायु में लघु परिवर्तन जलवायु पूर्वानुमान पर महत्त्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं ।

अन्य कारक:

  • डेटा गुणवत्ता और उपलब्धता: 
    • सटीक पूर्वानुमान व्यापक और उच्च गुणवत्ता वाले डेटा पर निर्भर करते हैं। डेटा अंतराल सटीक पूर्वानुमान लगाने की क्षमता में बाधा डाल सकता है।
  • मॉडल की सीमाएँ: 
    • जलवायु मॉडल, हालाँकि परिष्कृत हैं, लेकिन उनमें अंतर्निहित सीमाएँ हैं क्योंकि वे अक्सर ऐतिहासिक प्रवृत्तियों को दोहराने में संघर्ष करते हैं और अपनी संरचनाओं के आधार पर अलग-अलग परिणाम दे सकते हैं।
  • प्राकृतिक परिवर्तनशीलता: 

 

अधिक पढ़ें: विश्व के महासागर गंभीर अम्लीकरण स्तर के करीब पहुँच रहे हैं , वैश्विक तापमान में वृद्धि हो रही है। 

UPSC सिविल सेवा परीक्षा विगत वर्ष के प्रश्न (PYQs)

प्रारंभिक परीक्षा

प्रश्न 1. 'मेथैन हाइड्रेट' के निक्षेपों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं? (2019)

  1. भूमंडलीय तापन के कारण इन निक्षेपों से मेथैन गैस का निर्मुक्त होना प्रेरित हो सकता है।
  2. 'मेथैन हाइड्रेट' के विशाल निक्षेप उत्तरध्रुवीय टुंड्रा में तथा समुद्र अधस्तल के नीचे पाए जाते हैं।
  3. वायुमंडल के अंदर मेथैन एक या दो दशक के बाद कार्बन डाइऑक्साइड में ऑक्सीकृत हो जाता है।

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये।

(a) केवल 1 और 2 
(b) केवल 2 और 3 
(c) केवल 1 और 3 
(d) 1, 2 और 3

उत्तर: (d)

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow