इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मध्य प्रदेश स्टेट पी.सी.एस.

  • 14 Oct 2024
  • 0 min read
  • Switch Date:  
मध्य प्रदेश Switch to English

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण पर बल दिया

चर्चा में क्यों? 

हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उज्जैन ज़िले में एक कपड़ा इकाई के उद्घाटन के दौरान महिला सशक्तिकरण पर बल दिया।

मुख्य बिंदु 

  • कपड़ा इकाई का उद्घाटन : मुख्यमंत्री ने उज्जैन ज़िले में एक नई कपड़ा इकाई का उद्घाटन किया और रोज़गार के लिये औद्योगिक विकास के महत्त्व पर प्रकाश डाला।
  • महिला सशक्तिकरण पर फोकस: कार्यक्रम के दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण की पुरज़ोर वकालत की तथा मध्य प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक विकास में महिलाओं की भूमिका पर बल दिया।
  • महिलाओं के लिये रोज़गार के अवसर : नई कपड़ा इकाई से रोज़गार सृजन होने की उम्मीद है, विशेष रूप से महिलाओं के लिये, जिससे वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा मिलेगा।
  • सरकारी सहायता: मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के लिये रोज़गार के अवसर सृजित करने के लिये राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
  • स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा: कपड़ा इकाई की स्थापना को स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और आजीविका में वृद्धि करने की एक प्रमुख पहल के रूप में देखा जा रहा है।
  • महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना: मुख्यमंत्री ने अधिकाधिक महिलाओं को इन अवसरों का लाभ उठाने के लिये प्रोत्साहित किया तथा औद्योगिक और सामाजिक प्रगति में उनके योगदान पर बल दिया।

महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिये संवैधानिक उपाय

  • अनुच्छेद 14: कानून के समक्ष समानता और कानूनों के समान संरक्षण की गारंटी देता है, जाति, धर्म, लिंग और जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाता है।
  • अनुच्छेद 15(3): राज्य को महिलाओं और बच्चों के लिये विशेष प्रावधान बनाने की अनुमति देता है।
  • अनुच्छेद 16: सार्वजनिक रोज़गार के मामलों में समान अवसर प्रदान करता है।
  • अनुच्छेद 39(d): पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिये समान काम के लिये समान वेतन की बात करता है।
  • अनुच्छेद 42: राज्य को काम की न्यायसंगत और मानवीय स्थिति तथा मातृत्व राहत सुनिश्चित करने के लिये प्रावधान करने का निर्देश देता है।

मध्य प्रदेश Switch to English

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैदराबाद में निवेश आकर्षित करेंगे

चर्चा में क्यों? 

हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने निवेश आकर्षित करने और राज्य की औद्योगिक क्षमता को बढ़ावा देने के लिये हैदराबाद का दौरा किया।

मुख्य बिंदु 

  • हैदराबाद में निवेश प्रोत्साहन: मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिये हैदराबाद का दौरा किया, जिसमें राज्य के औद्योगिक परिदृश्य को मज़बूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
  • उद्योग जगत के नेताओं के साथ बैठक: उन्होंने प्रमुख व्यापारिक नेताओं और उद्योगपतियों के साथ विचार-विमर्श किया तथा कपड़ा, फार्मास्यूटिकल्स और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर प्रकाश डाला।
  • मध्य प्रदेश की क्षमता पर प्रकाश डालना: मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश की रणनीतिक स्थिति, मज़बूत बुनियादी ढाँचे और व्यापार के अनुकूल नीतियों का हवाला देते हुए इसके अनुकूल व्यावसायिक वातावरण पर ज़ोर दिया।
  • सरकार का सक्रिय दृष्टिकोण: मुख्यमंत्री ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार प्रोत्साहन, व्यापार में आसानी और नीतिगत सहायता सहित आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है।
  • स्थानीय रोज़गार को बढ़ावा: निवेश से विशेष रूप से विनिर्माण और प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में रोज़गार के अवसरों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
  • सतत् विकास पर ध्यान: मुख्यमंत्री ने राज्य की विकास रणनीति में सतत् विकास के महत्त्व पर बल दिया तथा पर्यावरण अनुकूल और नवीन उद्योगों में निवेश को प्रोत्साहित किया।
  • भावी सहयोग: इस यात्रा से मध्य प्रदेश और हैदराबाद स्थित कंपनियों के बीच भविष्य में सहयोग का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद है, जिससे राज्य की औद्योगिक संभावनाएँ बढ़ेंगी।


मध्य प्रदेश Switch to English

मध्य प्रदेश: DRI ने 112 किलोग्राम मेफेड्रोन ज़ब्त किया

चर्चा में क्यों? 

हाल ही में राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence- DRI) ने मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक अवैध मेफेड्रोन फैक्ट्री पर कार्यवाही किया और बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ ज़ब्त किया।

मुख्य बिंदु 

  • झाबुआ में DRI ऑपरेशन: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने मध्य प्रदेश के झाबुआ में मेफेड्रोन बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री पर कार्यवाही किया।
    • इस अभियान के दौरान 112 किलोग्राम मेफेड्रोन नामक सिंथेटिक ड्रग ज़ब्त किया गया, जिसका बाज़ार मूल्य काफी अधिक है।
    • ऑपरेशन के दौरान अवैध दवा निर्माण और वितरण नेटवर्क में शामिल विभिन्न व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
  • मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभाव: इस छापेमारी को क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के लिये एक महत्त्वपूर्ण झटका माना जा रहा है, क्योंकि मेफेड्रोन बाज़ार में एक लोकप्रिय अवैध दवा है।
  • निरंतर सतर्कता: अधिकारियों ने सतर्कता बढ़ा दी है तथा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गतिविधियों को रोकने के लिये क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं।
  • मेफेड्रोन और इसके ज़ोखिम: मेफेड्रोन, जिसे "MD" के नाम से भी जाना जाता है, एक अत्यधिक नशे की लत वाली सिंथेटिक दवा है, जो गंभीर स्वास्थ्य ज़ोखिम से ग्रस्त है, जिसके कारण इसके अवैध उत्पादन से निपटना कानून प्रवर्तन के लिये प्राथमिकता बन गई है।

मेफेड्रोन

  • इसे 4-मिथाइलमेथकैथिनोन, 4-MMC और 4-मिथाइलफेड्रोन के नाम से भी जाना जाता है।
  • यह एम्फैटेमिन और कैथिनोन वर्ग की एक सिंथेटिक उत्तेजक दवा है।
  • अन्य नाम: ड्रोन, M-CAT, व्हाइट मैजिक, 'म्यो म्यो' और बबल।
  • इसकी भूमिका एक जेनोबायोटिक और पर्यावरण प्रदूषक के रूप में है।
  • इसे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों पर अनेक प्रतिकूल प्रभावों से जोड़ा गया है।
  • उपयोगकर्त्ता आमतौर पर सतर्कता, उत्साह और सामाजिकता में वृद्धि की रिपोर्ट करते हैं, लेकिन इन सकारात्मक प्रभावों की कीमत चुकानी पड़ती है।
  • स्वास्थ्य पर प्रभाव:
    • चिंता, व्यामोह, मतली और अनिद्रा इस सिंथेटिक उत्तेजक के प्रभाव में व्यक्तियों द्वारा अनुभव किये जाने वाले नकारात्मक दुष्प्रभावों में से हैं।
    • मेफेड्रोन के दीर्घकालिक समय तक उपयोग से अधिक गंभीर परिणाम सामने आए हैं, जिनमें हृदय संबंधी समस्याएँ, मतिभ्रम और यहाँ तक कि आक्रामक व्यवहार के मामले भी शामिल हैं।
    • मानसिक स्वास्थ्य पर इस दवा के प्रभाव से इसकी लत लगने और दीर्घकालिक मनोवैज्ञानिक नुकसान की आशंका के बारे में चिंताएँ उत्पन्न होती हैं।
  • भारत में इसे स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत प्रतिबंधित किया गया है।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2