उत्तराखंड Switch to English
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत कोष को मंज़ूरी दी
चर्चा में क्यों
हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने केदारनाथ क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा से प्रभावित व्यापारियों की सहायता के लिये मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से विशेष सहायता को मंज़ूरी दी।
मुख्य बिंदु
- यह धनराशि अत्यधिक वर्षा के कारण लिनचौली से सोनप्रयाग तक पैदल और मोटर मार्गों को हुए नुकसान से प्रभावित व्यापारियों को मुआवज़ा देने के लिये आवंटित की गई है
- स्वीकृत राशि का उपयोग विशेष रूप से 31 जुलाई को हुई क्षति से प्रभावित लोगों के लिये किया जाएगा।
- भुगतान ई-बैंकिंग अथवा डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा तथा लाभार्थियों का विवरण ज़िला स्तर पर रखा जाएगा।
- रुद्रप्रयाग ज़िले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों से लगभग 17,000 लोगों को निकाला गया।
उत्तराखंड Switch to English
माँ नंदा-सुनंदा महोत्सव
चर्चा में क्यों
हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने नैनीताल में माँ नंदा-सुनंदा महोत्सव, 2024 का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया और लोगों को उनकी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने में महोत्सव की भूमिका पर प्रकाश डाला।
मुख्य बिंदु
- माँ नंदा-सुनंदा महोत्सव
- प्रतिवर्ष सितंबर में उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र में नंदाष्टमी त्योहार के दौरान देवी नंदा और सुनंदा की याद में मनाया जाता है।
- अल्मोड़ा, नैनीताल, कोट अलोंग, भोवाली और जोहार जैसे स्थानों में देखा गया।
- प्रतिवर्ष सितंबर में उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र में नंदाष्टमी त्योहार के दौरान देवी नंदा और सुनंदा की याद में मनाया जाता है।
- मुख्यमंत्री ने अल्पाइन घास के मैदानों को हिमालय की ‘अनमोल विरासत’ बताते हुए इनके संरक्षण के लिये 2 सितंबर को बुग्याल संरक्षण दिवस मनाने की घोषणा की।
बुग्याल
- उत्तराखंड में उच्च ऊँचाई वाले अल्पाइन घास के मैदान स्थित हैं, जिन्हें "बुग्याल" के नाम से जाना जाता है।
- ये घास के मैदान 3,000 मीटर (10,000 फीट) से अधिक ऊँचाई पर स्थित हैं और अपनी समृद्ध वनस्पतियों के लिये जाने जाते हैं।
- पारिस्थितिक महत्त्व: बुग्याल क्षेत्र की जैवविविधता के लिये महत्त्वपूर्ण हैं, जो विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों और जीवों को पोषण देते हैं।
- वे पशुओं के लिये चारागाह के रूप में काम करते हैं और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिये महत्त्वपूर्ण हैं।
- उत्तराखंड के लोकप्रिय बुग्याल
- दयारा बुग्याल: अपने विशाल घास के मैदानों और आश्चर्यजनक दृश्यों के लिये जाना जाता है।
- बेदनी बुग्याल: यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ट्रैकिंग स्थल के रूप में प्रसिद्ध है।
- औली बुग्याल: अपने मनोरम दृश्यों और जैवविविधता के लिये प्रसिद्ध, औली नंदा देवी, कामेट एवं दूनागिरी की विशाल बर्फीली चोटियों के बीच स्थित है।