ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

प्रारंभिक परीक्षा

UDAN योजना

  • 28 Apr 2025
  • 5 min read

स्रोत: पी.आई.बी.

UDAN (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के हाल ही में 8 वर्ष पूर्ण हुए, जिसमें आम जनता के लिये वायु यात्रा को अधिक सुलभ और वहन योग्य बनाने में इसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया।

UDAN योजना क्या है?

  • परिचय: 
    • UDAN का उद्देश्य देश के दूरवर्ती क्षेत्रों तक वायु कनेक्टिविटी सुनिश्चित करते हुए विमानन का अधिक से अधिक विस्तार करना और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाना है।
    • यह योजना राष्ट्रीय नागरिक विमानन नीति (NCAP) 2016 के तहत तैयार की गई थी जिसका उद्देश्य बाज़ार संचालित तथा वित्तीय रूप से समर्थित मॉडल के माध्यम से टियर-2 और टियर-3 शहरों को जोड़ना था।
    • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) इसके कार्यान्वयन के लिये ज़िम्मेदार नोडल एजेंसी है। 

उद्देश्य और महत्त्व:

Objectives_&_Significance

  • UDAN योजना की मुख्य विशेषताएँ:
    • व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण (VGF) : किफायती किराया सुनिश्चित करने के लिये एयरलाइनों को वित्तीय सहायता।
      • योजना के अंतर्गत व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये क्षेत्रीय संपर्क निधि (RCF) का प्रावधान किया गया है।
  • वहनीयता सुनिश्चित करने के लिये हवाई किराये की सीमा निर्धारित की गई है।
  • क्षेत्रीय मार्गों पर परिचालन को व्यवहार्य बनाने के लिये विमानन टर्बाइन ईंधन (ATF) पर करों में कमी के साथ एयरलाइनों को अन्य रियायतें दी गई हैं।
  • केंद्र, राज्य, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और निजी हवाईअड्डा संचालकों के बीच सहयोगात्मक शासन पर ध्यान दिया गया है।
  • UDAN योजना का विकास:

Evolution

UDAN_5.0

  • महत्त्वपूर्ण उपलब्धियाँ:
    • 625 मार्ग संचालित किये गए, जिनके द्वारा पूरे भारत में 90 हवाई अड्डों (15 हेलीपोर्ट और 2 जल एयरोड्रोम सहित) को जोड़ा गया है।
    • सस्ती क्षेत्रीय हवाई यात्रा से 1.49 करोड़ से अधिक यात्री लाभान्वित हुए हैं।
    • हवाई अड्डे का नेटवर्क 74 (2014) से बढ़कर 159 (2024) हो गया है।
  • UDAN के अंतर्गत प्रमुख नवाचार:
    • UDAN यात्री कैफे: कोलकाता और चेन्नई हवाई अड्डों पर किफायती यात्री कैफे शुरू किये गए हैं, जो किफायती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराते हैं।
    • सीप्लेन परिचालन: देश भर में  50 से अधिक चिन्हित जल निकायों से निविदा आमंत्रित करने के लिये UDAN राउंड 5.5 शुरू किया गया है।
    • कृषि UDAN योजना: किसानों को समर्थन देने और कृषि उपज के लिये मूल्य प्राप्ति में सुधार करने के लिये डिज़ाइन की गई कृषि UDAN, विशेष रूप से पूर्वोत्तर, पर्वतीय और जनजातीय क्षेत्रों से समय पर और लागत प्रभावी हवाई रसद की सुविधा प्रदान करती है।
    • कोविड-19 महामारी के दौरान दूरदराज़ के क्षेत्रों में आवश्यक चिकित्सा सामान पहुँचाने के लिये लाइफलाइन UDAN शुरू की गई थी।

नोट: केंद्रीय बजट 2025-26 में क्षेत्रीय संपर्क को और बढ़ाने के उद्देश्य से 'संशोधित UDAN योजना' शुरू की गई है।

UDAN_Scheme

  UPSC सिविल सेवा परीक्षा, विगत वर्ष के प्रश्न  

मेन्स

प्रश्न. सार्वजनिक-निज़ी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत संयुक्त उद्यमों के माध्यम से भारत में हवाई अड्डों के विकास की जाँच कीजिये। इस संबंध में अधिकारियों के सामने क्या चुनौतियाँ हैं?  (2017)

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2