बाघों का अंतर-राज्यीय स्थानांतरण | 04 Jan 2025

स्रोत: टाइम्स ऑफ इंडिया

हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने संरक्षण उद्देश्यों के लिये 15 बाघों को मध्य प्रदेश से राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।

  • इन बाघों को मध्य प्रदेश के बांधवगढ़, पेंच और कान्हा टाइगर रिज़र्व से स्थानांतरित किया जाएगा।
  • राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के अनुमोदन के बाद कुल 12 बाघिनों एवं 3 बाघों को स्थानांतरित किया जाएगा।
    • स्थानांतरण योजना में छत्तीसगढ़ के लिये छह बाघिन एवं दो बाघ, राजस्थान के लिये चार बाघिन एवं ओडिशा के लिये एक बाघ तथा दो बाघिन शामिल हैं।
  • NTCA की वर्ष 2022 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में बाघों की सबसे अधिक संख्या मध्य प्रदेश (जहाँ 785 बाघ हैं) में है। 
    • राज्य में नौ टाइगर रिज़र्व हैं जिनमें शिवपुरी ज़िले में नव अधिसूचित माधव टाइगर रिज़र्व भी शामिल है।
  • स्थानांतरण की रणनीति के तहत बाघों की आबादी में आनुवंशिक विविधता को बढ़ाना शामिल है। इसके लिये अलग-अलग समूहों में नए बाघों को शामिल किया जाता है, जिससे अंतःप्रजनन के जोखिम में कमी आने के साथ प्रजातियों के दीर्घकालिक अस्तित्व को बनाए रखने में मदद मिलती है।

और पढ़ें: आनुवंशिक विविधता के लिये बाघों का स्थानांतरण