हरित राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारा परियोजना | 02 Aug 2024
स्रोत: पी.आई.बी.
भारत सरकार और विश्व बैंक ने हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश राज्यों के लिये हरित राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारा परियोजना (GNHCP) के निर्माण के लिये 500 मिलियन अमेरीकी डॉलर की ऋण सहायता के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।
- इस परियोजना में जलवायु अनुकूलता और हरित प्रौद्योगिकियों के उपयोग को ध्यान में रखकर निम्नलिखित पहलुओं को शामिल करते हुए सुरक्षित और हरित राजमार्ग का निष्पादन शामिल है:
- सीमेंट उपचारित सब बेस/पुनर्प्राप्त डामर फुटपाथ का उपयोग करके प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण;
- स्थानीय/सीमांत सामग्री जैसे चूना, फ्लाई ऐश, अपशिष्ट प्लास्टिक के उपयोग को बढ़ावा देना; और
- ढलान संरक्षण के लिये जैव-इंजीनियरिंग उपायों का उपयोग जैसे हाइड्रोसीडिंग, वनस्पति के साथ शॉटक्रीट क्रिब वॉल, बाँस रोपण, हेज ब्रश परत आदि।
- GNHCP परियोजना के पूरा होने की निर्धारित तिथि मई 2026 है।
- GNHCP के 3 घटक:
- हरित राजमार्ग गलियारे में सुधार और रखरखाव
- संस्थागत क्षमता में वृद्धि
- सड़क सुरक्षा
- GNHCP के लाभ:
- कार्बन उत्सर्जन में कमी और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण
- सभी मौसमों में कनेक्टिविटी प्रदान करने के साथ-साथ सुगम और मोटर योग्य सड़कें
- सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ-साथ क्षेत्र के भीतर व्यापार और कनेक्टिविटी में वृद्धि
और पढ़ें: हरित राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारा परियोजना, विश्व बैंक