नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

प्रिलिम्स फैक्ट्स

  • 12 Sep, 2023
  • 17 min read
प्रारंभिक परीक्षा

एबॉट इंडिया का डाइजीन जेल एंटासिड सिरप वापस लिया गया

स्रोत: द हिंदू 

एबॉट इंडिया की गोवा फैसिलिटी में निर्मित लोकप्रिय एंटासिड सिरप, डाइजीन जेल को स्वाद और गंध के संबंध में ग्राहकों की अलग-अलग शिकायतों के कारण स्वेच्छा से वापस लिया जा रहा है।

डाइजीन जेल:

  • डाइजीन जेल एक लोकप्रिय एंटासिड सिरप है जो एसिडिटी और इससे जुड़े लक्षणों, जिसमें सीने में जलन, पेट की परेशानी, पेट दर्द और गैस शामिल हैं, से राहत देने के लिये जाना जाता है।
    • एंटासिड की कार्रवाई के प्राथमिक तंत्र में पेट के एसिड/अम्ल को बेअसर करने के लिये मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड जैसे बुनियादी यौगिकों का उपयोग शामिल है।

ड्रग रिकॉल: 

  • ड्रग रिकॉल एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें एक फार्मास्यूटिकल कंपनी या नियामक प्राधिकरण सुरक्षा चिंताओं, दोषों या अन्य मुद्दों के कारण बाज़ार से उस विशिष्ट दवा को हटा देता है जो रोगियों या उपभोक्ताओं को हानि पहुँचा सकती है।
  • वर्तमान में भारत के पास ऐसा कोई कानून नहीं है जो घटिया दवाओं के पूरे बैच को वापस लेने का अधिकार देता हो।
    • भारत में एक व्यापक ड्रग रिकॉल कानून का निर्माण करना अत्यावश्यक है। एक ऐसा कानून जो यह सुनिश्चित करेगा कि जब किसी दवा की पहचान घटिया गुणवत्ता (NSQ) के रूप में की जाए तो पूरे बैच को बाज़ार से तुरंत हटा दिया जाए।

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन:

  • केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (Central Drugs Standard Control Organization- CDSCO) औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के तहत केंद्र सरकार को सौंपे गए कार्यों के निर्वहन के लिये केंद्रीय औषधि प्राधिकरण है।
    • CDSCO के नियंत्रण में 6 क्षेत्रीय कार्यालय, 4 उप-क्षेत्रीय कार्यालय, 13 बंदरगाह कार्यालय और प्रयोगशालाएँ हैं।
  • CDSCO के प्रमुख कार्य:
    • औषधियों के आयात पर विनियामक नियंत्रण।
    • नई दवाओं और क्लिनिकल परीक्षणों को मंज़ूरी।
    • औषधि सलाहकार समिति (DCC) और औषधि तकनीकी सलाहकार बोर्ड (DTAB) की बैठकें करना।
    • केंद्रीय लाइसेंस अनुमोदन प्राधिकारी के रूप में कुछ लाइसेंसों को मंज़ूरी देने का कार्य CDSCO मुख्यालय द्वारा किया जाता है।

भारत के औषधि महानियंत्रक:

  • DCGI भारत में रक्त और रक्त उत्पाद, IV तरल पदार्थ, टीके और सीरा जैसी दवाओं की निर्दिष्ट श्रेणियों के लाइसेंस की स्वीकृति देने के लिये ज़िम्मेदार है।

DCGI भारत में दवाओं के निर्माण, बिक्री, आयात और वितरण के मानक एवं गुणवत्ता भी निर्धारित करता है।


प्रारंभिक परीक्षा

विद्या समीक्षा केंद्र

स्रोत: द हिंदू

राष्ट्रीय डिजिटल शिक्षा वास्तुकला (NDEAR) के तहत शिक्षा मंत्रालय राज्यों में विद्या समीक्षा केंद्रों (VSK) की स्थापना पर बल दे रहा है।

  • यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप है।
  • वर्तमान में केंद्रीय स्तर पर एक VSK केंद्र राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) परिसर में केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान भवन में स्थित है।

विद्या समीक्षा केंद्र (VSKs):

  • परिचय: 
    • VSK का उद्देश्य अभिगम के परिणामों में बड़ी उपलब्धि के लिये डेटा और प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना है।
    • इसमें 15 लाख से अधिक स्कूलों, 96 लाख शिक्षकों और 26 करोड़ छात्रों के डेटा को कवर किया जाएगा तथा शिक्षा प्रणाली की समग्र निगरानी को बढ़ाने के लिये बड़े डेटा विश्लेषण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एवं मशीन लर्निंग का उपयोग करके उनका सार्थक विश्लेषण किया जाएगा, जिससे अभिगम परिणामों में सुधार होगा।
  • उद्देश्य:
    • समग्र शिक्षा के दायरे में विभिन्न परियोजनाओं/गतिविधियों की वास्तविक समय स्थिति की निगरानी करना।
    • सीखने के परिणाम, ड्रॉपआउट, शिक्षकों और स्कूलों द्वारा आवश्यक समर्थन आदि सहित नामांकित छात्रों पर नज़र रखना।
    • क्षेत्र स्तर की शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक गतिविधियों की राज्य स्तर पर निगरानी और ट्रैक करना तथा क्षेत्र में प्रशासकों एवं शिक्षकों को डेटा आधारित निर्णय लेने हेतु सशक्त बनाना।
    • स्कूल पारिस्थितिकी तंत्र के हितधारकों के लिये शिकायत निवारण तंत्र हेतु एक केंद्रीकृत सहायता डेस्क स्थापित करना।
    • निर्णय लेने और कार्यान्वयन में सुधार के लिये क्षेत्रों की पहचान तथा उनका विश्लेषण करना जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।
  • महत्त्व:
    • डेटा को प्रभावी ढंग से एकत्र करने, निगरानी करने, सह-संबंधित करने और विश्लेषण करने की क्षमता से योजनाओं को लागू करने के लिये समय पर कार्रवाई की जा सकेगी।
    • विभिन्न डेटा सेटों को एकीकृत करने और साइलो में संचालन की बाधा को तोड़ने से हमें एक सामान्य लक्ष्य की दिशा में विभिन्न संस्थाओं का प्रभावी ढंग से लाभ उठाने में मदद मिलेगी।

राष्ट्रीय डिजिटल शिक्षा वास्तुकला (NDEAR):  

  • परिचय:
    • NDEAR संघबद्ध, असंबद्ध, अंतर-संचालनीय, समावेशी, सुलभ, विकासशील है, जिसका उद्देश्य विविध, प्रासंगिक, नवीन समाधान बनाना और वितरित करना है जो छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों, समुदायों, प्रशासकों को लाभ पहुँचाते हैं तथा नीति लक्ष्यों के समय पर कार्यान्वयन में परिणामित होते हैं।
    • NDEAR का कार्यान्वयन इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के सहयोग से शिक्षा मंत्रालय के तत्त्वावधान में किया जा रहा है।
    • इसका उद्देश्य शिक्षा के लिये प्रौद्योगिकी के निर्माण, उपयोग और पुन: उपयोग में सिद्धांतों तथा दृष्टिकोणों के एक सामान्य सेट को सक्षम करना है।
  • दृष्टि:
    • शिक्षा के क्षेत्र में विश्व स्तर पर एक अग्रणी प्रयास - शिक्षा को सक्रिय और उत्प्रेरित करने के लिये यह एक एकीकृत राष्ट्रीय डिजिटल बुनियादी ढाँचा है।
  • परिणाम:
    • छात्रों को ऑन डिमांड शिक्षण सामग्री, वीडियो, ग्राफिक्स और एनिमेशन, वर्चुअल लैब तथा विभिन्न प्रकार के मूल्यांकन टूल तक पहुँच मिलती है। वैयक्तिकृत अनुकूली शिक्षण (PAL) तक पहुँच, उच्च शिक्षा में परिवर्तन और कौशल पर नज़र रखी जाएगी।
    • शिक्षकों को पाठ्य योजनाओं, TLM (शिक्षण सामग्री) के उपयोग, शैक्षणिक लेन-देन, ऑनलाइन संदर्भ सामग्री, योग्यता आधारित मूल्यांकन उपकरण आदि के लिये ऑनलाइन सहयोग तक पहुँच मिलती है। उन्हें पेशेवर मानकों में सुधार हेतु ऑनलाइन मॉड्यूल तक भी पहुँच मिलती है।

प्रारंभिक परीक्षा

पश्चिम बंगाल ने पोइला बोइशाख को राज्य स्थापना दिवस के रूप में अपनाया

स्रोत: द हिंदू 

पश्चिम बंगाल विधानसभा ने हाल ही में बांग्ला कैलेंडर के पहले दिन 'पोइला बोइशाख' को 'बांग्ला दिवस' या पश्चिम बंगाल स्थापना दिवस घोषित करके एक महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया।

  • इससे पहले वर्ष 2023 में पश्चिम बंगाल के स्थापना दिवस को लेकर एक विवाद सामने आया था जब राजभवन ने आधिकारिक तौर पर 20 जून को राज्य स्थापना दिवस घोषित किया था। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने तर्क दिया कि 20 जून, जिसका संबंध विभाजन से है, राज्य की स्थापना के लिये प्रासंगिक नहीं है।
  • साथ ही विधानसभा ने रवींद्रनाथ टैगोर के 'बांग्लार माटी बांग्लार जोल' को पश्चिम बंगाल का आधिकारिक गीत बनाने के प्रस्ताव को भी मंज़ूरी दी।

पोइला बोइशाख:

  • पोइला बोइशाख पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, झारखंड और असम में बंगाली समुदायों द्वारा मनाया जाने वाला एक महत्त्वपूर्ण त्योहार है। यह बांग्लादेश में भी मनाया जाता है।
    •  यह बंगाली नववर्ष का प्रतीक है और वर्ष 2023 में यह 15 अप्रैल को मनाया गया।

बंगाल के लिये 20 जून का महत्त्व: 

  • 20 जून, 1947 को बंगाल के भविष्य के बारे में एक महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने के लिये बंगाल विधानसभा सदस्यों की बैठक हुई।
    • उनके पास तीन विकल्प थे: पूरे बंगाल को भारत के अंतर्गत रखें, इसे बंगाली मुसलमानों और हिंदुओं के लिये क्रमशः पूर्वी बंगाल और पश्चिम बंगाल में विभाजित करें या इसे भारत तथा पाकिस्तान के बीच विभाजित करें।
  • महत्त्वपूर्ण दौर के मतदान के बाद बंगाल को पश्चिम बंगाल और पूर्वी पाकिस्तान (जो बाद में बांग्लादेश बन गया) में विभाजित करने का निर्णय लिया गया तथा सीमा को चिह्नित करने के लिये बाद में रेडक्लिफ रेखा का निर्माण किया गया।

  UPSC सिविल सेवा परीक्षा, विगत वर्ष के प्रश्न  

प्रश्न. रैडक्लिफ समिति किसलिये नियुक्त की गई थी? (2014)

(a) भारत में अल्पसंख्यकों की समस्या को सुलझाने के लिये।
(b) स्वतंत्रता विधेयक को कार्यरूप में परिणत करने के लिये। 
(c) भारत और पाकिस्तान के बीच सीमाओं को निर्धारित करने के लिये।
(d) पूर्वी बंगाल के दंगों की जाँच करने के लिये।

उत्तर: C


विविध

Rapid Fire (करेंट अफेयर्स): 12 सितंबर, 2023

आचार्य विनोबा भावे

हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने आचार्य विनोबा भावे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

  • विनायक नरहरि भावे का जन्म 11 सितंबर, 1895 को गागोडे, बॉम्बे प्रेसीडेंसी (महाराष्ट्र) में हुआ था।
  • विनोबा भावे एक प्रसिद्ध अहिंसक कार्यकर्ता, स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक तथा आध्यात्मिक शिक्षक थे जो महात्मा गांधी के अहिंसा और समानता के सिद्धांतों का पालन करते थे।
  • वह सामुदायिक नेतृत्व की श्रेणी के तहत वर्ष 1958 में अंतर्राष्ट्रीय रेमन मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय थे तथा वर्ष 1983 में मरणोपरांत उन्हें भारत रत्न प्राप्त हुआ।
  • उन्होंने असहयोग आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया तथा खादी के उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया।
  • विनोबा ने सामाजिक असमानताओं के उन्मूलन के लिये कार्य किया तथा हरिजनों (दलितों) के हितों की वकालत की। उन्होंने सर्वोदय आंदोलन की शुरुआत की जिसमें भूदान (भूमि का उपहार) आंदोलन भी शामिल था।

भारत UK में NRI के लिये सीमा पार बिल भुगतान सक्षम बनाएगा

  • भारत की भारत बिल भुगतान प्रणाली (BBPS) ओमान, कुवैत, UAE और बहरीन जैसे मध्य पूर्वी देशों में सफल संचालन के बाद UK तक अपनी पहुँच बढ़ा रही है।
  • UK में अनिवासी भारतीयों (NRI) को इस प्रणाली से लाभ होगा, जिससे वे कई भुगतान विधियों के माध्यम से बिलों का भुगतान आसानी से कर सकेंगे।
  • BBPS विद्युत, जल, गैस, टेलीफोन, डीटीएच और बीमा सहित विभिन्न बिल भुगतानों के लिये एक इंटरऑपरेबल और सुलभ वन-स्टॉप इकोसिस्टम के रूप में कार्य करता है।
  • BBPS भारतीय रिज़र्व बैंक की अवधारणा प्रणाली है जो नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा संचालित है।
  • भारत अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करने के लिये अपने डिजिटल भुगतान बुनियादी ढाँचे (DPI) का प्रदर्शन कर रहा है।

और पढ़ें…भारत का डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढाँचा

BIS द्वारा ग्रामीण स्तर पर भारतीय मानकों को बढ़ावा देने की पहल

भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards- BIS) ने ज़मीनी स्तर पर भारतीय मानकों के पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक पहल शुरू की है।

  • इस पहल के माध्यम से BIS को 2.4 लाख ग्राम पंचायतों तक पहुँच प्राप्त है और देश भर में ग्राम पंचायत अध्यक्षों एवं सचिवों को संवेदनशील बनाने का मिशन शुरू किया गया है।
  • इसके अलावा BIS ने उपभोक्ताओं को भारतीय मानकों और उत्पाद प्रमाणन की जानकारी के साथ सशक्त बनाने हेतु BIS केयर एप विकसित किया है।
  • BIS भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है जिसे BIS अधिनियम, 2016 के तहत वस्तुओं के मानकीकरण, अंकन और गुणवत्ता प्रमाणन गतिविधियों के तहत सामंजस्यपूर्ण विकास तथा उससे जुड़े या प्रासंगिक मामलों के लिये स्थापित किया गया है।

और पढ़ें…भारतीय मानक ब्यूरो

नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन- 2023 का 24वाँ ग्रैंड स्लैम खिताब जीता 

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने US ओपन- 2023 में रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर 24वाँ ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। जोकोविच, ओपन एरा में जीते गए सबसे बड़े एकल खिताब के रिकॉर्ड का दावा करने वाली सेरेना विलियम्स का रिकॉर्ड तोड़ा है।

  • ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट, जिन्हें मेजर भी कहा जाता है, चार सबसे महत्त्वपूर्ण वार्षिक टेनिस प्रतियोगिताएँ हैं।
  • ग्रैंड स्लैम कार्यक्रम में जनवरी के मध्य में ऑस्ट्रेलियन ओपन, मई के अंत से जून के प्रारंभ तक फ्रेंच ओपन, जून-जुलाई में विंबलडन और अगस्त-सितंबर में यूएस ओपन शामिल हैं।
  • ऑस्ट्रेलियाई और संयुक्त राज्य अमेरिका के टूर्नामेंट हार्ड कोर्ट पर, फ्रेंच टूर्नामेंट मिट्टी पर और विंबलडन घास पर खेले जाते हैं।

और पढ़ें… रोलैंड-गैरोस


close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2