नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

प्रिलिम्स फैक्ट्स

  • 02 Feb, 2024
  • 7 min read
रैपिड फायर

उच्च वेग वाले वायु ईंधन छिड़काव (हाई वेलोसिटी एयर फ्यूल स्प्रे)

हार्ड क्रोम प्लेटिंग (HCP) के पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों की खोज में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Science and Technology- DST) से संबद्ध संस्थान के एक स्वायत्त संस्थान, इंटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च सेंटर फॉर पाउडर मेटलर्जी एंड न्यू मैटेरियल्स (ARCI) के वैज्ञानिकों ने उच्च वेग वाले वायु ईंधन छिड़काव (HVAF) नामक एक तकनीक का आविष्कार किया है।

  • उच्च वेग वाले वायु ईंधन छिडकाव द्वारा पतली कठोर सतह कोटिंग्स को संश्लेषित करने की एक नई प्रौद्योगिकी कार के विभिन्न हिस्सों, यंत्रों एवं रसोई के बर्तनों पर उपयोग की जाने वाली हार्ड क्रोम प्लेटिंग (HCP) के पर्यावरण अनुकूल सुरक्षित विकल्प के रूप में उभरने की क्षमता रखती है।
    • HCP एक इलेक्ट्रोप्लेटिंग प्रक्रिया है जिसमें संक्षारण और पहनने के प्रतिरोध में सुधार करने, घर्षण को कम करने तथा अत्यधिक कामकाजी वातावरण में उपयोग किये जाने वाले भागों के जीवन को बढ़ाने के लिये सतह पर क्रोमियम की एक परत लगाई जाती है।
    • HCP में कैंसरकारक पदार्थ (Carcinogenic Substances) होते हैं जो सुरक्षित विकल्प की खोज को प्रेरित करते हैं।
  • HVAF छिड़काव में कम तापमान और उच्च कण वेग शामिल होते हैं, जिससे महीन आकार के पाउडर (5-15 माइक्रोमीटर) का उपयोग करके परतें (कोटिंग्स) जमा हो सकती हैं।
    • वैज्ञानिकों ने उच्च वेग वाले वायु ईंधन छिड़काव द्वारा टंगस्टन, कोबाल्ट और क्रोमियम के मिश्रित मिश्र धातु की पतली कठोर कोटिंग को संश्लेषित किया।
  • HVAF-स्प्रे कोटिंग्स ने पारंपरिक HCP की तुलना में बेहतर स्लाइडिंग घिसाव प्रदर्शन और संक्षारण प्रतिरोध दिखाया है।
    • यह तकनीक पीसने और पॉलिश करने के काम की आवश्यकता को कम कर देती है, जिससे प्रसंस्करण तथा कच्चे माल की लागत में बचत होती है।
  • नई तकनीक हाइड्रोलिक शाफ्ट, वाल्व, पिस्टन रॉड और बॉल जैसे भारी-लोड अनुप्रयोगों के लिये HCP का बेहतर विकल्प हो सकती है।    

और पढ़ें: निकल मिश्र धातु कोटिंग्स     


रैपिड फायर

MQ-9B स्काई-गार्डियन

हाल ही में अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत को 31 MQ-9B स्काई गार्डियन की संभावित विदेशी सैन्य बिक्री को मंज़ूरी दे दी है।

  • MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन एक मानवरहित हवाई वाहन है। MQ-9B सी-गार्डियन, स्काई-गार्डियन के दूर से ही संचालित विमान प्रणाली (RPAS) का एक समुद्री संस्करण है।
  • MQ-9B ड्रोन को "प्रीडेटर्स" के नाम से भी जाना जाता है। इनमें हाई एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस (HALE) की विशेषता होती है जो एक उपग्रह का उपयोग करके 40 घंटे से अधिक समय तक उड़ान भर सकते हैं।
    • कुल 31 MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन में से, 15 सी-गार्डियन ड्रोन नौसेना को आवंटित किये जाएंगे जबकि सेना तथा भारतीय वायु सेना को आठ-आठ स्काई-गार्डियन का आवंटन किया जाएगा।
  • इनका उपयोग आक्रामक अभियानों, टोही, अनुवीक्षण तथा खुफिया अभियानों के लिये किया जाएगा।

और पढ़ें…भारत द्वारा अमेरिका के MQ-9B सशस्त्र ड्रोन के अधिग्रहण को मंज़ूरी


रैपिड फायर

इंडियन ग्रे वुल्फ

हाल ही में भारतीय ग्रे वुल्फ को हाल ही में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य (NCS) की सीमा में देखा गया है।

  • चंबल में कुत्तों के पदचिह्नों को मैप करने के लिये वर्ष 1997 से 2000 के बीच चलाए गए 'ऑपरेशन भेड़िया' के दौरान आखिरी बार देखे जाने की सूचना मिली थी।
  • वैज्ञानिक नाम: कैनिस ल्यूपस पल्लिप्स
  • संरक्षण की स्थिति
  • राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य, राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल वन्यजीव अभयारण्य के रूप में भी जाना जाता है।
  • NCS राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के त्रि-बिंदु पर चंबल नदी के समीप स्थित है।

और पढ़ें… गुजरात में कैद में प्रशिक्षित भेड़िये वन में छोड़े जाएँगे


रैपिड फायर

ट्रांस फैटी एसिड

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation - WHO) द्वारा राष्ट्रों को औद्योगिक रूप से निर्मित ट्रांस वसा को समाप्त करने के संबंध में उपलब्धियों के लिये मान्यता दी गई थी।

  • WHO ने पाँच देशों- डेनमार्क, लिथुआनिया, पोलैंड, सऊदी अरब और थाईलैंड को औद्योगिक रूप से उत्पादित ट्रांस फैटी एसिड को समाप्त करने में प्रगति को मान्य करने वाले अपने पहले प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया है।
  • वर्ष 2023 के अंत तक वैश्विक खाद्य आपूर्ति से औद्योगिक रूप से उत्पादित ट्रांस-फैटी एसिड (TFA) को पूरी तरह समाप्त करने का WHO का महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य पूरा नहीं हुआ। हालाँकि यह वर्ष 2025 तक वैश्विक स्तर पर iTFA के आभासी उन्मूलन के लिये एक संशोधित नए लक्ष्य का प्रस्ताव करता है।
  • ट्रांस फैटी एसिड (TFA) या ट्रांस वसा सबसे हानिकारक प्रकार के फैट/वसा हैं जो मानव शरीर पर किसी भी अन्य आहार घटक की तुलना में अत्यधिक प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं।
    • यद्यपि इन वसाओं को बड़े पैमाने पर कृत्रिम रूप से उत्पादित किया जाता है, ये बहुत ही कम मात्रा में प्राकृतिक रूप में भी पाए जा सकते हैं। 

और पढ़ें: ट्रांस फैटी एसिड (TFA) या ट्रांस वसा


close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2