हरियाणा Switch to English
गुरुग्राम में 10 मिनट में एम्बुलेंस सेवा
चर्चा में क्यों?
ब्लिंकिट गुरुग्राम में 10 मिनट की एम्बुलेंस सेवा शुरू कर रही है और अगले दो वर्षों के भीतर इसे अन्य भारतीय शहरों में विस्तारित करने की योजना बना रही है।
मुख्य बिंदु
- चिकित्सा उपकरण और कर्मचारी:
- प्रत्येक एम्बुलेंस आवश्यक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित है, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, स्वचालित बाहरी डिफिब्रिलेटर (AED), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन, आपातकालीन दवाएँ और इंजेक्शन शामिल हैं।
- यह सेवा नवजात शिशु (Neonatal) या वेंटिलेटर केयर प्रदान नहीं करती है।
- एम्बुलेंस टीम में एक पैरामेडिक, एक सहायक और एक प्रशिक्षित ड्राइवर शामिल होते हैं।
- प्रत्येक एम्बुलेंस आवश्यक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित है, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, स्वचालित बाहरी डिफिब्रिलेटर (AED), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन, आपातकालीन दवाएँ और इंजेक्शन शामिल हैं।
- सेवा का शुभारंभ और पहुँच:
- शुरुआत में गुरुग्राम में पाँच एम्बुलेंस संचालित होंगी।
- उपयोगकर्त्ता ब्लिंकिट ऐप (Blinkit app) के माध्यम से बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एम्बुलेंस बुक कर सकते हैं।
- सामर्थ्य और दूरदर्शिता:
- ब्लिंकिट का लक्ष्य 2,000 रुपए की किफायती फीस पर यह सेवा उपलब्ध कराना है।
- यह पहल लाभ अर्जित करने के बजाय एक गंभीर समस्या के समाधान पर केंद्रित है।
Switch to English