बिहार Switch to English
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024
चर्चा में क्यों?
हाल ही में, बिहार सरकार ने राज्य की बढ़ती आर्थिक और व्यावसायिक क्षमता को प्रदर्शित करने के लिये बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 निवेशक शिखर सम्मेलन की मेजबानी की।
प्रमुख बिंदु
- उद्देश्य:
- शिखर सम्मेलन का उद्देश्य विनिर्माण, बुनियादी ढाँचे, कृषि और प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करना तथा व्यापार वृद्धि के लिये बिहार के अनुकूल वातावरण को प्रदर्शित करना था।
- सरकारी पहल:
- प्रमुख नीतियाँ और सुधार, निवेशकों के लिये अनुकूल माहौल बनाने के लिये कर प्रोत्साहन, बुनियादी ढाँचे के उन्नयन और कौशल विकास कार्यक्रमों के साथ-साथ व्यापार करने में सुगमता को बेहतर बनाने पर केंद्रित हैं।
- नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म:
- इस आयोजन ने उद्योग जगत के नेताओं, सरकारी अधिकारियों और वैश्विक निवेशकों के बीच नेटवर्किंग के लिये एक मंच प्रदान किया, जिससे बिहार की अर्थव्यवस्था में सहयोग के अवसर बढ़े।
- क्षेत्रीय फोकस:
- नवीकरणीय ऊर्जा, IT, पर्यटन और कृषि-व्यवसाय जैसे क्षेत्रों पर ज़ोर राज्य की आर्थिक परिदृश्य में विविधता लाने की योजना के अनुरूप है।
Switch to English