उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाएगी घर | 06 Dec 2024

चर्चा में क्यों? 

हाल ही में आवास की आवश्यकताओं को पूर्ण करने हेतु एक महत्त्वपूर्ण कदम के रूप में, उत्तराखंड सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत कम आय वाले परिवारों के लिये 16,000 किफायती आवासों के निर्माण की घोषणा की है। 

मुख्य बिंदु

  • PMAY परियोजना:
  • इस परियोजना का नेतृत्व उत्तराखंड आवास विकास परिषद (UHDC) और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) द्वारा किया जा रहा है। 
    • ये निकाय इन घरों का समय पर और कुशल निर्माण सुनिश्चित करने के लिये निजी निवेशकों के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। 
  • इस पहल में निजी निवेशकों द्वारा संचालित 15 परियोजनाएँ शामिल हैं, जिनमें 12,856 आवास (घर) शामिल हैं, जबकि विभिन्न विकास प्राधिकरण अतिरिक्त 3,104 इकाइयों का निर्माण कर रहे हैं। मार्च 2025 तक सभी परियोजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य है।    
  • PMAY के बारे में: 
  • इस पहल का उद्देश्य बेघर परिवारों को 'पक्के' घर (आवास) उपलब्ध कराना है, जो 'अंत्योदय' के व्यापक लक्ष्य के अनुरूप है तथा गरीब से गरीब व्यक्ति का उत्थान करना है।
  • यह योजना 3 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले बेघर परिवारों के लिये बनाई गई है। 
    • पात्र परिवार 15 जून, 2015 से पहले से उत्तराखंड के निवासी होने चाहिये।
  • इन किफायती आवासों का निर्माण उत्तराखंड में निम्न आय वाले परिवारों की जीवन स्थितियों में महत्त्वपूर्ण सुधार लाने की आशा है।