नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


उत्तराखंड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जारी किया कैलेंडर

  • 23 Jan 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उत्तराखंड के वार्षिक कैलेंडर "सशक्त नेतृत्व, समृद्ध उत्तराखंड" का विमोचन किया।

मुख्य बिंदु:

  • इस वार्षिक कैलेंडर के माध्यम से उत्तराखंड के सभी 13 ज़िलों के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों, स्थानीय उत्पादों, प्राकृतिक सौंदर्य, पौराणिक स्थलों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया
  • राज्य की पर्यटन नीति, सौर ऊर्जा नीति, सशक्त महिला-समृद्ध राज्य, युवाओं के प्रति संवेदनशीलता और निवेश-रोज़गार-समृद्धि के लिये सरकार द्वारा किये गये कार्यों की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया।
  • सीएम ने उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश:
    • जल संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयास किये जाने चाहिये तथा इसके लिये जागरूकता अभियान भी चलाए जाने चाहिये।
    • लोगों को डिजिटल लेन-देन के प्रति जागरूक करना और नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाना।
    • प्रदेश में वोकल फॉर लोकल को तेज़ी से बढ़ावा दिया जाए।
    • राज्य में पर्यटन को और अधिक तेज़ी से बढ़ावा देने तथा प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने पर निरंतर कार्य करना।
    • खान-पान, खेल को अपनी दिनचर्या में शामिल करने तथा नशे और लत से दूर रहने के लिये समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाना।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow