अनुपूरक बजट | 25 Aug 2021
चर्चा में क्यों?
24 अगस्त, 2021 को उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 5,720.78 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया।
प्रमुख बिंदु
- बजटीय प्रावधानों में राजस्व व्यय के लिये 2,990.53 करोड़ रुपए और पूंजीगत व्यय के लिये 2,730.25 करोड़ रुपए शामिल हैं।
- बजट में कोविड-19 से निपटने और स्वरोज़गार योजनाओं के क्रियान्वयन को सुगम बनाने के लिये विशेष प्रावधान किया गया है।
- बजट आवंटन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के लिये 570 करोड़ रुपए, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के लिये 449 करोड़ रुपए, जल जीवन मिशन के लिये 401 करोड़ रुपए, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिये अटल मिशन (AMRUT) के लिये 137.29 करोड़ रुपए, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये 70.01 करोड़ रुपए और स्वच्छ भारत मिशन के लिये 24.65 करोड़ रुपए शामिल हैं।
- कोविड-19 के लिये विभिन्न कार्यों और सहायता हेतु 600 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है, जबकि मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना (MSY) के लिये 100 करोड़ रुपए, मुख्यमंत्री सौभाग्यवती योजना के लिये 8.34 करोड़ रुपए और मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लिये 7.65 करोड़ रुपए आवंटित किये गए हैं।
- इसके अलावा सड़कों और पुलों की मरम्मत तथा रखरखाव के लिये 55 करोड़ रुपए, बाढ़ सुरक्षा कार्यों हेतु 30 करोड़ रुपए, पेयजल परियोजनाओं के लिये 25 करोड़ रुपए और स्मार्ट सिटी परियोजना कार्यों के लिये 60 करोड़ रुपए आवंटित किये गए हैं।