उत्तर प्रदेश
महाकुंभ की भव्यता में अत्याधुनिक क्रूज़
- 28 Nov 2024
- 3 min read
चर्चा में क्यों?
उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ वर्ष 2025 की तैयारी में एक नया आकर्षण, निषादराज क्रूज़ शामिल कर रही है।
मुख्य बिंदु
- निषादराज क्रूज़ का शुभारंभ:
- भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) द्वारा प्रबंधित निषादराज क्रूज़ ने वाराणसी से प्रयागराज तक अपनी यात्रा शुरू कर दी है।
- यह क्रूज़ आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जो नवाचार और उत्कृष्टता के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
- क्रूज़ की यात्रा के लिये प्रयागराज मेला प्राधिकरण और वाराणसी प्रशासन के बीच समन्वय जारी है।
- उद्घाटन:
- प्रधानमंत्री का 13 दिसंबर, 2024 को महाकुंभ का दौरा करने का कार्यक्रम है।
- प्रधानमंत्री अरैल से संगम तक की यात्रा के लिये निषादराज क्रूज़ पर सवार होने से पहले श्रृंगवेरपुर धाम में भगवान राम और निषादराज की मूर्तियों का अनावरण करेंगे।
- संगम पर पहुँचकर वह अनुष्ठानिक स्नान करेंगे और पवित्र गंगा नदी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
- यात्रा कार्यक्रम में गंगा आरती, बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट के दर्शन तथा परेड ग्राउंड में प्रमुख संतों और आध्यात्मिक नेताओं के साथ बातचीत शामिल है।
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण
- भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) अधिनियम, 1985 के तहत एक वैधानिक निकाय है।
- इसकी स्थापना 1986 में बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के तहत नौवहन और नौवहन के लिये अंतर्देशीय जलमार्गों के विकास और विनियमन के लिये की गई थी।
- इसका मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश में है और इसका मुख्य कार्य अंतर्देशीय जलमार्गों में आवश्यक बुनियादी ढाँचे का निर्माण करना, नई परियोजनाओं की आर्थिक व्यवहार्यता का सर्वेक्षण करना और प्रशासन और विनियमन करना है।
- राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम, 2016 के अनुसार 111 जलमार्गों को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया है।