बीजापुर में सुरक्षाकर्मी की हत्या | 07 Jan 2025

चर्चा में क्यों?

हाल ही में छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में माओवादियों द्वारा लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट में आठ सुरक्षाकर्मियों और एक नागरिक की मौत हो गई।

प्रमुख बिंदु

इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस

  • इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) एक घरेलू बम है जिसे लक्ष्यों को नष्ट करने या अक्षम करने के लिये डिज़ाइन किया गया है, जिसका उपयोग आमतौर पर अपराधियों, आतंकवादियों और विद्रोहियों द्वारा विभिन्न रूपों में किया जाता है।
  • IED का कई तरीकों से परिवहन किया जा सकता है, जिसमें वाहनों द्वारा, व्यक्तियों द्वारा रखा जाना, या सड़क के किनारे छिपाया जाना शामिल है। वर्ष 2003 में शुरू हुए इराक युद्ध के दौरान इसे प्रमुखता मिली।