छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में NCB का ज़ोनल कार्यालय
- 26 Aug 2024
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के ज़ोनल कार्यालय का उद्घाटन किया।
मुख्य बिंदु
- अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों की स्थिति, वामपंथी उग्रवाद (LWE) की स्थिति और नक्सलवाद पर अंतर-राज्यीय समन्वय पर बैठकों की अध्यक्षता भी की।
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो:
- इसका गठन भारत सरकार द्वारा वर्ष 1986 में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के अंतर्गत किया गया था।
- यह गृह मंत्रालय के अंतर्गत सर्वोच्च समन्वय एजेंसी है।
- स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थों पर राष्ट्रीय नीति भारतीय संविधान के अनुच्छेद 47 पर आधारित है, जो राज्य को निर्देश देता है कि वह स्वास्थ्य के लिये हानिकारक मादक औषधियों के उपभोग पर, औषधीय प्रयोजनों को छोड़कर, प्रतिषेध लगाने का प्रयास करे।
स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985
- यह किसी व्यक्ति को मादक दवा या मन:प्रभावी पदार्थ का उत्पादन, रखने, बेचने, खरीदने, परिवहन करने, भंडारण करने और/या उपभोग करने से रोकता है।
- NDPS अधिनियम, 1985 के एक प्रावधान के तहत मादक द्रव्य दुरुपयोग नियंत्रण के लिये राष्ट्रीय कोष भी बनाया गया, ताकि अधिनियम के कार्यान्वयन में होने वाले व्यय को पूरा किया जा सके।