राजस्थान में पुलिस बल का आधुनिकीकरण | 31 Aug 2024
चर्चा में क्यों?
हाल ही में राजस्थान में राज्य स्तरीय पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन शुरू हुआ, जिसमें बदलते समय के साथ पुलिस बल के आधुनिकीकरण की आवश्यकता पर बल दिया गया।
प्रमुख बिंदु
- 'उत्कृष्टता के साथ पुलिसिंग: आगे की राह' विषय पर केंद्रित दो दिवसीय सम्मेलन में नए आपराधिक कानूनों, कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकियों और साइबर सुरक्षा पर चर्चा की गई
- राजस्थान सरकार ने कानून व्यवस्था को मज़बूत करने के संकल्प को दर्शाते हुए भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामलों के लिये एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स और एक विशेष जाँच दल नियुक्त किया
- दो दिवसीय सम्मेलन में पुलिस अधिकारियों की प्रस्तुतियों में साइबर सुरक्षा, डार्क वेब, क्रिप्टोकरेंसी, अंतर और अंतर-राज्यीय आपराधिक गिरोह, प्रतियोगी परीक्षाओं में धोखाधड़ी, महिलाओं तथा बच्चों के विरुद्ध अपराध, सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन, डिजिटल फोरेंसिक व मादक पदार्थों की तस्करी जैसे विषयों को शामिल किया जाएगा।