नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

हरियाणा

म्हारी लाडो रेडियो कार्यक्रम

  • 06 Feb 2025
  • 5 min read

चर्चा में क्यों?

हरियाणा सरकार ने प्रमुख पहल "म्हारी लाडो" रेडियो कार्यक्रम शुरू किया, जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (BBBP) योजना के तहत एक अनुकरणीय सफलता की कहानी बन गया है।

मुख्य बिंदु

  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (BBBP) योजना: 
    • भारत सरकार ने 22 जनवरी, 2015 को पानीपत, हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (BBBP) योजना शुरू की गई।
    • इस पहल का उद्देश्य घटते बाल लिंग अनुपात (CSR) को संबोधित करना और यह सुनिश्चित करना है कि लड़कियों और महिलाओं को समान अवसर, देखभाल और सम्मान मिले।
  • BBBP योजना के उद्देश्य:
  • म्हारी लाडो रेडियो कार्यक्रम:
    • इसे BBBP के तहत एक प्रमुख पहल के रूप में 16 अगस्त, 2024 को लॉन्च किया गया था।
    • इस समुदाय-संचालित कार्यक्रम का उद्देश्य लैंगिक असमानता को दूर करना, लड़कियों को सशक्त बनाना और हरियाणा में बेटियों के महत्त्व को बढ़ावा देना है।
    • प्रसारण कार्यक्रम: प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को आकाशवाणी (AIR) स्टेशनों- चंडीगढ़, हिसार, रोहतक और कुरुक्षेत्र पर।
    • विषय-वस्तु का प्रारूप: 15 मिनट के खंडों में लैंगिक समानता और सशक्तीकरण पर समुदायों को शामिल करने के लिये कहानियाँ, साक्षात्कार और चर्चाएँ शामिल हैं।
  • अधिकतम पहुँच के लिये लामबंदी रणनीतियाँ:
    • हरियाणा सरकार ने कार्यक्रम की पहुँच बढ़ाने के लिये एक व्यापक दृष्टिकोण अपनाया।
  • प्रमुख हितधारकों ने समुदायों को संगठित किया:
  • डिजिटल पहुँच:
    • प्रतिभागियों को आसान पहुँच के लिये "न्यूज़ ऑन AIR" ऐप डाउनलोड करने के लिये प्रोत्साहित किया गया।
    • ऐप के उपयोग संबंधी दिशा-निर्देश व्हाट्सएप, टेलीफोन और ईमेल के माध्यम से साझा किये गए।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY)

  • यह मातृत्व लाभ कार्यक्रम 1 जनवरी, 2017 से देश के सभी ज़िलों में क्रियान्वित किया गया।
  • यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है जिसका क्रियान्वयन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किया गया।
  • गर्भवती महिलाओं को उनके बैंक खाते में सीधे नकद लाभ प्रदान किये जाते हैं, ताकि उनकी बढ़ी हुई पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके और आंशिक रूप से मज़दूरी हानि की भरपाई की जा सके।

पोषण अभियान

  • पोषण (POSHAN) अभियान (राष्ट्रीय पोषण मिशन) सरकार द्वारा 8 मार्च, 2018 को शुरू किया गया था।
  • अभियान का लक्ष्य बौनापन, कुपोषण, एनीमिया (छोटे बच्चों, महिलाओं और किशोरियों में) को कम करना तथा जन्म के समय कम वजन वाले बच्चों की संख्या में क्रमशः 2%, 2%, 3% और 2% प्रति वर्ष की कमी लाना है।
  • मिशन का लक्ष्य वर्ष 2022 तक 0-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों में बौनेपन को 38.4% से घटाकर 25% तक लाना था।
  • पोषण 2.0:
    • सरकार ने समान उद्देश्यों वाले विभिन्न कार्यक्रमों जैसे पूरक पोषण कार्यक्रम और पोषण अभियान को एक अम्ब्रेला-मिशन पोषण 2.0 के अंतर्गत समाहित कर दिया है, ताकि संचालन में तालमेल बनाया जा सके और पोषण सेवा तंत्र में एकीकृत दृष्टिकोण अपनाया जा सके।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2