नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तराखंड

केदारनाथ में भीषण आपदा

  • 01 Aug 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में केदारनाथ में बादल फटने से व्यापक क्षति हुई, जिससे सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ गया।

  • ऐसी परिस्थिति में आपातकालीन सेवाओं को हाई अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि अधिकारियों को केदारनाथ में 150 से 200 तीर्थयात्री फँसे होने की आशंका है

मुख्य बिंदु

  • बादल फटने से केदारनाथ पैदल मार्ग भूस्खलित हुआ, जिससे मार्ग का लगभग 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण लोगों की सुरक्षा के चलते इसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।
    • हरिद्वार में भीषण वर्षा के कारण क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई। भूपतवाला, हरिद्वार, नया हरिद्वार, कनखल और ज्वालापुर जैसे इलाके इससे गंभीर रूप से प्रभावित हुए।
  • क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के सात ज़िलों में अत्यधिक भीषण वर्षा के लिये रेड अलर्ट जारी किया

मंदाकिनी नदी

  • यह उत्तराखंड में अलकनंदा नदी की एक सहायक नदी है।
  • यह नदी रुद्रप्रयाग और सोनप्रयाग क्षेत्रों में लगभग 81 किलोमीटर तक विस्तृत है तथा चोराबाड़ी हिमनद से निकलती है।
  • मंदाकिनी सोनप्रयाग में सोनगंगा नदी में मिल जाती है और उखीमठ में मध्यमहेश्वर मंदिर के पास से बहती है।
  • अपने मार्ग के अंत में यह अलकनंदा में गिरती है, जो गंगा में मिल जाती है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2