उत्तम सेवा पदक | 27 Dec 2024
चर्चा में क्यों?
सुशासन दिवस के अवसर पर हरियाणा के राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र में पुलिस कर्मियों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य बिंदु
- समारोह की मुख्य विशेषताएँ:
- पुलिस महानिदेशक (DGP) ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को उत्तम सेवा पदक से सम्मानित किया।
- व्यक्तिगत योगदान के लिये मान्यता प्राप्त:
- 'स्वान' परियोजना के लिये स्वान बैंडविड्थ को बढ़ाना और वायरलेस संचार को डिजिटल बनाना।
- CCTNS और ICJS परियोजनाओं के कार्यान्वयन और निगरानी में योगदान।
- उच्च एवं निम्न न्यायालयों में मुकदमों का प्रभावी ढंग से बचाव करना।
- स्पेशल टास्क फोर्स (STF) रोहतक का सराहनीय कार्य।
- ई-चालान एप्लीकेशन को उन्नत करना।
- देश भर में 845 गुमशुदा बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया गया।
- STF में अपने कार्यकाल के दौरान प्रमुख अपराधियों को गिरफ्तार करने में उनकी बहादुरी के लिये उन्हें सम्मानित किया गया।
राज्य व्यापी क्षेत्र नेटवर्क (SWAN)
- SWAN देश भर में डेटा, ध्वनि और वीडियो संचार के लिये एक एकीकृत आधारभूत नेटवर्क स्थापित करने की एक केंद्रीय योजना है।
- इसे मार्च 2005 में अनुमोदित किया गया था और यह राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना (NeGP) के प्रमुख बुनियादी ढाँचे घटकों में से एक है।
सुशासन दिवस
- यह दिवस नागरिकों में सरकारी जवाबदेही और प्रभावी प्रशासन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये 25 दिसंबर को मनाया जाता है।
- वर्ष 2024 का विषय है " भारत का विकसित भारत का मार्ग: सुशासन और डिजिटलीकरण के माध्यम से नागरिकों को सशक्त बनाना।"
- इसकी शुरुआत वर्ष 2014 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में की गई थी।
- पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती भी 25 दिसंबर को मनाई जाती है।