लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

विश्व दूरसंचार एवं सूचना समाज दिवस

  • 21 May 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी.

हाल ही में दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications- DoT) द्वारा 17 मई, 2024 को "सतत् विकास के लिये डिजिटल नवाचार" थीम के साथ विश्व दूरसंचार एवं सूचना समाज दिवस मनाया गया।

  • यह 17 मई, 1865 को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union- ITU) की स्थापना की वर्षगाँठ को चिह्नित करने के लिये वर्ष 1969 से प्रतिवर्ष 17 मई को मनाया जाता है, जब पेरिस में पहले अंतर्राष्ट्रीय टेलीग्राफ कन्वेंशन (International Telegraph Convention) पर हस्ताक्षर किये गए थे।
  • टेलीमैटिक्स विकास केंद्र (Centre for Development of Telematics- C-DOT), दूरसंचार विभाग के प्रमुख दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र ने स्वदेशी दूरसंचार समाधान और प्रौद्योगिकियों के विकास के लिये विशेष पहल "निधि (NIDHI)" और "स्टार कार्यक्रम (STAR Program)" की घोषणा की।
    • स्टार कार्यक्रम C-DOT अनुसंधान नेताओं से पी.एच.डी. छात्रों को छात्रवृत्ति और परामर्श सहायता प्रदान करता है।
    • भारत में दूरसंचार उद्योग अगस्त 2023 तक 1.179 बिलियन (वायरलेस + वायरलाइन सब्सक्राइबर्स (ग्राहक) के ग्राहक आधार के साथ विश्व में दूसरा सबसे बड़ा उद्योग है।
    • यह डिजिटल अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग है तथा वर्ष 2025-26 तक इसके लगभग 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुँचने का अनुमान है, जो सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 15% है।

और पढ़े: भारत का उभरता हुआ दूरसंचार क्षेत्र, दूरसंचार अधिनियम 2023 के परिवर्तनकारी प्रभाव, 6G प्रौद्योगिकी

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2