एरियन 6 रॉकेट का सफल प्रक्षेपण | 12 Jul 2024
स्रोत: द हिंदू
हाल ही में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने पहली बार फ्रेंच गुयाना से एरियन 6 रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया, अंतरिक्ष विशेषज्ञों ने यूरोप की अंतरिक्ष में वापसी की सराहना की, क्योंकि एरियन 6 रॉकेट ने अपनी पहली उड़ान में कई प्रक्षेपणों को सफलतापूर्वक पूरा किया।
- यह यूरोप की एरियन रॉकेट शृंखला (एरियन 5 से आगे) में नवीनतम रॉकेट है, जो लो अर्थ ऑर्बिट से और दूर गहन अंतरिक्ष (Deep Space) में मिशन लॉन्च कर सकता है।
- इस पहली उड़ान ने नौ क्यूबसैट को कक्षा में पहुँचाया, जिसमें नासा का क्यूबसैट रेडियो इंटरफेरोमेट्री एक्सपेरीमेंट (CURIE) और पृथ्वी की जलवायु तथा मौसम का अध्ययन करने वाले अन्य उपग्रह शामिल थे।
- ऊपरी चरण में उपयोग किये जाने वाले विंसी इंजन (Vinci Engine) को बार-बार स्टार्ट (Restart Repeatedly) करने के लिये डिज़ाइन किया गया है, जिससे ऑपरेटिंग एजेंसी को अलग-अलग कक्षाओं में पेलोड रखने की अनुमति मिलती है।
- अगले कई वर्षों में एरियन 6 द्वारा 29 मिशन प्रक्षेपित किये जाएंगे, जिसमें प्रतिवर्ष की 12 उड़ानें शामिल है।
और पढ़ें: यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का जूस मिशन