रैपिड फायर
NHPC को SCOPE का प्रशस्ति प्रमाण पत्र
- 22 Jan 2024
- 2 min read
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NHPC) लिमिटेड, एक मिनी रत्न श्रेणी-I सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (PSU) और भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी ने सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम, 2005 के प्रभावी कार्यान्वयन के लिये सार्वजनिक उद्यमों के स्थायी सम्मेलन के 'प्रशंसा प्रमाणपत्र' (SCOPE's) से सम्मानित होकर एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
- यह पुरस्कार पारदर्शिता के प्रति NHPC की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालता है।
- 1973 में स्थापित SCOPE सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (PSE) के लिये शीर्ष निकाय है, जो अपनी परिचालन क्षमताओं और दक्षताओं को बढ़ाने के लिये नीतियों तथा रणनीतियों को लागू करके अपने सदस्य PSE में प्रतिस्पर्द्धात्मकता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का प्रयास करता है।
- SCOPE सार्वजनिक उद्यम विभाग, वित्त मंत्रालय और अन्य राष्ट्रीय निकायों से निकटता से जुड़ा हुआ है, सार्वजनिक क्षेत्र के मुद्दों को संबोधित करने के लिये केंद्रीय सूचना आयोग (Central Information Commission- CIC) तथा केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission- CVC) जैसे वैधानिक निकायों के साथ इंटरफेस सुनिश्चित करता है।
- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर SCOPE अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (International Labour Organization- ILO) जैसे मंचों पर नियोक्ताओं के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करता है; संयुक्त राष्ट्र (United Nations- UN) तथा आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (Organization for Economic Co-operation and Development- OECD)।
और पढ़ें… सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम, 2005