प्रारंभिक परीक्षा
‘संभव’ जागरूकता कार्यक्रम
- 28 Oct 2021
- 2 min read
हाल ही में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर के जागरूकता कार्यक्रम- "संभव", 2021 की शुरुआत की।
प्रमुख बिंदु
- परिचय:
- यह बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुँचने के लिये MSME मंत्रालय के तहत शुरू किया गया कार्यक्रम है। इसमें मंत्रालय के 130 क्षेत्रीय कार्यालय देश के सभी हिस्सों के विभिन्न कॉलेजों/ आईटीआई के छात्रों को उद्यमिता अपनाने के लिये प्रोत्साहित करेंगे।
- इस अभियान के दौरान कॉलेज के छात्रों को ऑडियो/वीडियो फिल्म के माध्यम से MSME मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जाएगा।
- उद्देश्य:
- आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की दृष्टि से उद्यमिता तथा घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिये युवाओं को भागीदारी के लिये प्रोत्साहित करना।
- आवश्यकता:
- सरकार सकल घरेलू उत्पाद (GDP) और निर्यात में MSME के योगदान को बढ़ाने के लिये काम कर रही है।
- GDP में MSME का योगदान मौजूदा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने और MSME क्षेत्र में रोज़गार को 11 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ करने पर ज़ोर दिया जा रहा है।
- सरकार सकल घरेलू उत्पाद (GDP) और निर्यात में MSME के योगदान को बढ़ाने के लिये काम कर रही है।
- संबंधित पहलें: