सभी ट्रेनों में दिव्यांगजनों के लिये कोटा | 17 May 2024
स्रोत: द हिंदू
रेल मंत्रालय ने सभी ट्रेनों में दिव्यांगजनों (PwD) के लिये कोटा को मंज़ूरी दे दी है, भले ही रियायती किराये की सुविधा उपलब्ध हो या नहीं।
- सभी आरक्षित एक्सप्रेस/मेल ट्रेनों में PwD कोटा निर्धारित किया जाएगा।
- प्रावधान के दुरुपयोग से बचने के लिये, भारतीय रेलवे द्वारा पात्र लोगों को सत्यापित भारतीय रेलवे विशिष्ट पहचान पत्र जारी किये जाएंगे और इस कोटा के अंर्तगत टिकट केवल इस कार्ड का उपयोग करके ही बुक किये जाएंगे।
- रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (Centre for Railway Information System- CRIS) को सभी ट्रेनों में विशिष्ट पहचान पत्र सत्यापित करने के लिये अपने आरक्षण सॉफ्टवेयर को अपडेट करने का निर्देश दिया गया था, जिसमें रियायती किराये वाली ट्रेनें भी शामिल थीं।
- दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिये भी भारत में की गई पहलों में शामिल हैं:
और पढ़ें… वंदे भारत ट्रेन, दिव्यांगजन (PwD)