नेशनल स्पीड ब्रीडिंग क्रॉप फैसिलिटी | 13 Mar 2024
स्रोत: पी.आई.बी.
हाल ही में केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ने राष्ट्रीय कृषि-खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान, मोहाली में अपनी तरह की पहली 'नेशनल स्पीड ब्रीडिंग क्रॉप फैसिलिटी', ‘डीबीटी स्पीडी सीड्स’ का उद्घाटन किया।
- इस सुविधा का उपयोग प्रति वर्ष एक फसल की चार से अधिक पीढ़ियों को प्राप्त करने के लिये सटीक नियंत्रित वातावरण का उपयोग करके गेहूँ, चावल, सोयाबीन, मटर, टमाटर इत्यादि जैसी नई किस्मों को विकसित करने के लिये किया जाएगा।
- यह सुविधा कृषि और जैव प्रौद्योगिकी शोधकर्त्ताओं को बेहतर फसल किस्मों, पौधा प्रजनकों तथा किसानों को बेहतर उपज एवं पोषण संबंधी गुणों वाली किस्मों को अपनाने में मदद करेगी।
- यह सुविधा भारत के सभी राज्यों की ज़रूरतों को पूरा करेगी लेकिन यह विशेष रूप से उत्तर भारतीय राज्यों, जैसे- पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिये उपयोगी होगी।
- NABI पहला कृषि-खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान है, जिसकी स्थापना 18 फरवरी 2010 को भारत में हुई थी।
- NABI ने 'अटल जय अनुसंधान बायोटेक मिशन, पोषण अभियान और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि के लिये बायोटेक किसान हब में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।
और पढ़े: भारतीय कृषि में प्रौद्योगिकी