परम रुद्र सुपरकंप्यूटर | 28 Sep 2024
स्रोत: हिंदुस्तान टाइम्स
हाल ही में, प्रधानमंत्री ने उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग (HPC) में आत्मनिर्भरता के लिये भारत की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए तीन PARAM रुद्र सुपर कंप्यूटरों को वर्चुअली लॉन्च किया।
- सुपर कंप्यूटर पुणे, दिल्ली और कोलकाता में तैनात किये गए हैं:
- पुणे: जायंट मीटर रेडियो टेलीस्कोप (GMRT) का उपयोग फास्ट रेडियो बर्स्ट (FRB) जैसी खगोलीय घटनाओं के अन्वेषण के लिये किया जाएगा।
- तीव्र रेडियो प्रस्फुटन विद्युत चुंबकीय विकिरण (प्रकाश) का एक प्रदीप्त और संक्षिप्त विस्फोट है जो रेडियो-तरंग आवृत्तियों में देखा जाता है।
- दिल्ली: अंतर-विश्वविद्यालय त्वरक केंद्र (IUAC) द्वारा इसका उपयोग पदार्थ विज्ञान और परमाणु भौतिकी में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिये किया जाएगा।
- कोलकाता: एस.एन. बोस सेंटर द्वारा इसका उपयोग भौतिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और पृथ्वी विज्ञान में अनुसंधान के लिये किया जाएगा।
- पुणे: जायंट मीटर रेडियो टेलीस्कोप (GMRT) का उपयोग फास्ट रेडियो बर्स्ट (FRB) जैसी खगोलीय घटनाओं के अन्वेषण के लिये किया जाएगा।
- PARAM रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) का हिस्सा हैं।
- NSM के संदर्भ में: इसका उद्देश्य पूरे भारत में उन्नत कंप्यूटिंग प्रणालियों का एक नेटवर्क बनाना है।
- यह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के बीच एक सहयोग है ।
- सुपरकंप्यूटर उन्नत कंप्यूटिंग प्रणालियाँ हैं जिन्हें जटिल और डेटा-गहन कार्यों के प्रबंधन के लिये डिज़ाइन किया गया है जिनके लिये महत्त्वपूर्ण कंप्यूटेशनल क्षमता की आवश्यकता होती है।
अधिक पढ़ें: राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM)