ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

प्रारंभिक परीक्षा

आंतरिक वायु गुणवत्ता

  • 14 Apr 2025
  • 8 min read

स्रोत: द हिंदू 

भारत में इनडोर अथवा आंतरिक वायु प्रदूषण विशेष रूप से नगरीय क्षेत्रों में एक बढ़ती हुई चिंता का विषय है, जहाँ लोग 70-90% समय घर में व्यतीत करते हैं। इसके बावजूद इनडोर वायु गुणवत्ता (IAQ) के बारे सीमित चर्चा की जाती है और अधिकांश नीतियों में अभी भी बाह्य प्रदूषण पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।

वायु प्रदूषक

Air_Pollutants

आंतरिक वायु गुणवत्ता क्या है? 

  • परिभाषा: IAQ का तात्पर्य भवनों के भीतर और उसके चारों और विद्यमान वायु की गुणवत्ता से है, जो निवासियों के स्वास्थ्य और आराम को प्रभावित करती है।
  • सामान्य आंतरिक वायु प्रदूषक:
    • कार्बन मोनोऑक्साइड (CO): अपूर्ण दहन से उत्पन्न एक विषाक्त गंधहीन गैस
    • फॉर्मेल्डिहाइड: यह काष्ठ के उत्पादों, गोंद, पेंट और साज-सज्जा में पाया जाता है और एक ज्ञात कैंसरकारी पदार्थ है।
    • एस्बेस्टस: यह भवन के अग्निरोधी अथवा अदाह्य घटकों के निर्माण में प्रयुक्त पुरानी निर्माण सामग्रियों में पाया जाता है; इसके संपर्क में आने से फेफड़ों से संबंधित गंभीर रोग हो सकते हैं।
    • रेडॉन: एक रेडियोधर्मी गैस है जिसका धरातल से धीरे-धीरे स्राव होकर भवनों में प्रवेश होता है।
    • सीसा: पुराने पेंट, पाइपलाइन और चीनी मिट्टी की वस्तुओं में पाया जाता है।
    • फफूँद: यह कवक का एक प्रकार और सूक्ष्मजीव है जो नम स्थानों और आर्द्र वातावरण में पनपता है।
    • कीटनाशक: कीट नियंत्रण के उद्देश्य से घरों में इसका उपयोग किया जाता है, जिससे रासायनिक प्रभाव बढ़ता है।
    • धुआँ: सिगरेट या रसोई चूल्हे से निकलने वाला, हानिकारक विषाक्त पदार्थ।
    • एलर्जन: धूल के कण, पालतू जानवरों की रूसी, तथा कालीनों और फर्नीचर में संचित पराग कण।
  • IAQ के निरंतर खराब होने के कारण: बाह्य प्रदूषक जैसे पार्टिकुलेट मैटर (PM2.5), खराब तरीके से सीलबंद अथवा संवातित भवनों में अनुपयुक्त ऊष्मारोधी ढाँचों के माध्यम से प्रवेश करते हैं।
    • घर के अंदर की गतिविधियाँ जैसे पाकक्रिया, धूम्रपान, अगरबत्ती का उपयोग, तथा रासायन आधारित सफाई।
    • भारतीय नगरों में अति संकुलित आवासन के कारण प्रकीर्णन के लिये सीमित स्थान शेष होता है जिसके कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है।
    • IAQ मानकों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता और नियामक निगरानी के अभाव के कारण हानिकारक प्रथाएँ जारी रहती हैं और हानिकारक सामग्रियाँ वातावरण में विद्यमान रहती हैं।
  • प्रभाव: डायसन के वैश्विक अध्ययन के अनुसार भारत में सर्वाधिक औसत वार्षिक इनडोर PM2.5 स्तर (55.18 μg/m³) रहा, जिसके बाद चीन, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण कोरिया का स्थान है।
    • विश्व स्तर पर, घरेलू वायु प्रदूषण के कारण प्रतिवर्ष 3.2 मिलियन लोगों की असामयिक मृत्यु होती है (WHO), क्योंकि ठोस ईंधन और केरोसिन से उत्सर्जित प्रदूषक फेफड़ों को नुकसान पहुँचाते हैं, प्रतिरक्षा को कमज़ोर करते हैं, और रक्त में ऑक्सीजन के स्तर को कम करते हैं।
    • खराब वेंटिलेशन के कारण कार्बन डाइऑक्साइड का निर्माण हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप "सिक बिल्डिंग सिंड्रोम" हो सकता है।
    • घर के अंदर वायु प्रदूषण से स्ट्रोक, हृदय रोग, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज़  (COPD) और फेफड़ों के कैंसर जैसे गैर-संचारी रोग हो सकते हैं। महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है। 

इनडोर वायु प्रदूषण के समाधान क्या हैं?

  • वायु शोधक: PM2.5 और अन्य हानिकारक प्रदूषकों जैसे कण पदार्थों को रोकने के लिये उच्च दक्षता वाले कण एयर फिल्टर से सुसज्जित वायु शोधक (Air Purifiers) का उपयोग करना।
  • इनडोर पादपों का उपयोग: स्पाइडर प्लांट और पीस लिली जैसे कुछ इनडोर पादप फॉर्मेल्डिहाइड और बेंजीन जैसे प्रदूषकों को अवशोषित करके वायु को शुद्ध करने में मदद कर सकते हैं।
  • स्वच्छ ईंधन और प्रौद्योगिकियों का उपयोग: खाना पकाने और हीटिंग के लिये सौर, विद्युत्, बायोगैस, तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG), प्राकृतिक गैस, या अल्कोहल ईंधन जैसे स्वच्छ विकल्पों का उपयोग करें।
  • निम्न-VOC सामग्री: पेंट, वार्निश और फर्निशिंग जैसी निर्माण सामग्री में वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों (VOC) के उपयोग को कम करने से इनडोर वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हो सकता है।
  • स्वास्थ्य-केंद्रित भवन निर्माण प्रथाएँ: स्वस्थ जीवन के लिये उपयुक्तता सुनिश्चित करने के लिये इको-निवास संहिता (ENS) के साथ तालमेल करते हुए भारतीय हरित भवन परिषद (IGBC) के सहयोग से स्वास्थ्य-केंद्रित भवन निर्माण दिशानिर्देश स्थापित करना।

  UPSC सिविल सेवा परीक्षा, विगत वर्ष के प्रश्न  

प्रिलिम्स:

प्रश्न. सार्वजनिक परिवहन में बसों के लिये ईंधन के रूप में हाइड्रोजन समृद्ध CNG (H-CNG) के उपयोग के प्रस्तावों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2019)

  1. एच-सीएनजी के उपयोग का मुख्य लाभ कार्बन मोनोऑक्साइड उत्सर्जन का उन्मूलन है।  
  2. ईंधन के रूप में एच-सीएनजी कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोकार्बन उत्सर्जन को कम करती है। 
  3. बसों के लिये ईंधन के रूप में CNG के साथ हाइड्रोजन को आयतन के आधार पर पाँचवें हिस्से तक मिलाया जा सकता है।  
  4. एच-सीएनजी ईंधन को CNG से कम महँगी बनाती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 4
(d) 1, 2, 3 और 4

उत्तर: (b)


प्रश्न. निम्नलिखित पर विचार कीजिये:(2019)

  1. कार्बन मोनोआक्साइड  
  2. मीथेन 
  3. ओज़ोन  
  4. सल्फर डाइऑक्साइड 

फसल/जैव मात्रा अवशेषों के दहन के कारण वायुमंडल में उपर्युक्त में से कौन-से निर्मुक्त होते हैं?

(a) केवल 1 और 2 
(b) केवल 2, 3 और 4 
(c) केवल 1 और 4 
(d) 1, 2, 3 और 4 

उत्तर: (d)

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2