लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

भारत और ब्राज़ील की पहली '2+2' वार्ता

  • 20 Mar 2024
  • 1 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस 

भारत तथा ब्राज़ील ने प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा करते हुए अपनी पहली '2+2' रक्षा और विदेश मंत्रिस्तरीय वार्ता आयोजित की।

  • यह वार्ता ऊर्जा, महत्त्वपूर्ण खनिज, प्रौद्योगिकी और आतंकवाद-रोध सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित थी।
  • '2+2' रक्षा और विदेश मंत्रिस्तरीय संवाद में रणनीतिक तथा सुरक्षा-संबंधित मुद्दों के साथ-साथ राजनयिक मामलों पर चर्चा करने के लिये दो देशों के रक्षा तथा विदेश मंत्रियों के साथ-साथ उनके संबंधित समकक्षों की भागीदारी शामिल होती है।
  • भारत प्रमुख रणनीतिक साझेदारों जैसे- अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और रूस के साथ '2+2' संवाद वार्ता आयोजित करता है। भारत के सबसे प्रारंभिक और सबसे महत्त्वपूर्ण '2+2' वार्ता साझेदारी में अमेरिका का स्थान है।

और पढ़ें…भारत-ब्राज़ील संबंध, भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता, भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2