लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

CEA ने प्रोम्प्ट, ड्रिप्स और जलविद्युत-DPR पोर्टल लॉन्च किये

  • 23 Aug 2024
  • 3 min read

स्रोत: पी.आई.बी

हाल ही में केंद्रीय विद्युत मंत्री ने विद्युत क्षेत्र की दक्षता, पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिये तीन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म - प्रोमप्ट, ड्रिप्स और जलविद्युत DPR लॉन्च किये हैं। NTPC की सहायता से केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA) ने इन ऑनलाइन पोर्टलों को विकसित किया है।

  • थर्मल परियोजनाओं की ऑनलाइन निगरानी हेतु पोर्टल (PROMPT):
    • यह भारत में निर्माणाधीन ताप विद्युत परियोजनाओं के वास्तविक समय ऑनलाइन ट्रैकिंग और विश्लेषण को सक्षम करेगा। 
    • इस प्लेटफॉर्म को ताप विद्युत संयंत्रों के निर्माण में देरी का कारण बनने वाली समस्याओं की शीघ्र पहचान और समाधान के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • विद्युत क्षेत्र के लिये आपदा रोधी अवसंरचना (DRIPS):
    • इस ऑनलाइन पोर्टल को चक्रवात, भूकंप और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण पूरे देश में होने वाली विद्युत बाधाओं की शीघ्र पहचान करने के लिये विकसित किया गया है। 
    • यह प्रभावित क्षेत्रों में तेज़ी से बहाली सुनिश्चित करने के लिये विद्युत क्षेत्र में नामित नोडल अधिकारियों को जोड़ेगा।
  • जल विद्युत DPR:
    • जल विद्युत और पंप भंडारण परियोजनाओं के सर्वेक्षण एवं जाँच गतिविधियों की निगरानी हेतु ऑनलाइन पोर्टल (जल विद्युत DPR) मंच पूरे देश में निर्माणाधीन जलविद्युत पंप भंडारण परियोजनाओं की स्थिति पर वास्तविक समय की जानकारी देगा। 
    • इस मंच का उद्देश्य इन संयंत्रों के निर्माण में प्रबंधन और समन्वय को बढ़ाना है।
  • केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA) की स्थापना वर्ष 1951 में विद्युत (आपूर्ति) अधिनियम, 1948 के तहत की गई थी। बाद में इसे विद्युत अधिनियम, 2003 द्वारा प्रतिस्थापित कर दिया गया।
    • यह विद्युत मंत्रालय के अधीन कार्य करता है और राष्ट्रीय विद्युत योजना तैयार करता है। यह नए जलविद्युत संयंत्रों को मंजूरी देता है और कई अन्य कार्य भी करता है।
    • इसमें केंद्र सरकार द्वारा एक अध्यक्ष और 6 पूर्णकालिक सदस्य होते हैं।
    • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

और पढ़ें: IEA की इलेक्ट्रिसिटी 2024 रिपोर्ट

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2