नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

ब्राज़ील ने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव को अस्वीकार किया

  • 08 Nov 2024
  • 2 min read

स्रोत: TH

चीन के साथ मज़बूत आर्थिक संबंध होने के बावजूद ब्राज़ील ने चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) में शामिल न होने का विकल्प चुना है, जिससे वह भारत के बाद ऐसा विकल्प चुनने वाला दूसरा ब्रिक्स देश बन गया है।

बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI):

  • BRI चीन की रणनीतिक पहल है जिसका उद्देश्य भूमि एवं समुद्री नेटवर्क के माध्यम से एशिया को अफ्रीका और यूरोप से जोड़ना है, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय एकीकरण में सुधार लाना, व्यापार को बढ़ाना तथा आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना है।

अवयव: 

  • सिल्क रोड इकोनॉमिक बेल्ट: BRI का यह खंड स्थल मार्गों के नेटवर्क के माध्यम से यूरेशिया में कनेक्टिविटी, बुनियादी अवसंरचना और व्यापार संबंधों को बेहतर बनाने हेतु समर्पित है।
  • मेरीटाइम सिल्क रोड:दक्षिण चीन सागर से शुरू होकर भारत-चीन, दक्षिण-पूर्व एशिया तथा हिंद महासागर के पार अफ्रीका और यूरोप तक समुद्री संपर्क व सहयोग को बढ़ाता है।

विकास के लिये प्रमुख गलियारे:

  • चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC)।
  • नया यूरेशियन लैंड ब्रिज आर्थिक गलियारा।
  • चीन-इंडोचाइना प्रायद्वीप आर्थिक गलियारा।
  • चीन-मंगोलिया-रूस आर्थिक गलियारा।
  • चीन-मध्य एशिया-पश्चिम एशिया आर्थिक गलियारा।
  • चीन-म्याँमार आर्थिक गलियारा।

अधिक पढ़ें: चीन का बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow