न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

बिहार स्टेट पी.सी.एस.

  • 25 Dec 2024
  • 0 min read
  • Switch Date:  
बिहार Switch to English

बिहार बिज़नेस कनेक्ट 2024 निवेश

चर्चा में क्यों?

'बिहार बिज़नेस कनेक्ट-2024' में राज्य को 1.80 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। 

  • राज्य सरकार ने घोषणा की कि वह एक वर्ष के भीतर समझौता ज्ञापनों (MoU) को ज़मीनी स्तर पर ठोस निवेश में परिवर्तित करना सुनिश्चित करेगी।

मुख्य बिंदु

  • व्यवसाय में आसानी के लिये नोडल अधिकारी:
    • व्यापार को सुगम बनाने के लिये "प्रत्येक पाँच से दस समझौता ज्ञापनों के लिये एक नोडल अधिकारी" की नियुक्ति की घोषणा की गई।
    • ये अधिकारी उन 11 क्षेत्रों में भूमि सुरक्षित करने तथा सभी आवश्यक मंज़ूरी प्राप्त करने में निवेशकों की सहायता करेंगे जिनके लिये प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।
  • प्रगति की आवधिक समीक्षा:
    • राज्य निवेश संवर्द्धन बोर्ड निवेशों का समय पर कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिये इन पहलों की प्रगति की नियमित समीक्षा करेगा।
  • वर्ष 2024 में निवेश प्रतिबद्धताएँ:
    • पटना में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन के दौरान कुल 423 निवेश प्रतिबद्धताओं पर हस्ताक्षर किये गये।
    • निवेशक सम्मेलन के वर्ष 2023 संस्करण में, बिहार ने 50,300 करोड़ रुपए की निवेश प्रतिबद्धता प्राप्त की थी।

बिहार बिज़नेस कनेक्ट-2024

  • उद्देश्य:
    • शिखर सम्मेलन का उद्देश्य विनिर्माण, बुनियादी ढाँचे, कृषि और प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करना तथा व्यापार वृद्धि के लिये बिहार के अनुकूल वातावरण को प्रदर्शित करना था।
  • सरकारी पहल:
    • प्रमुख नीतियाँ तथा सुधार, निवेशकों के लिये अनुकूल माहौल बनाने के लिये कर प्रोत्साहन, बुनियादी ढाँचे के उन्नयन और कौशल विकास कार्यक्रमों के साथ-साथ व्यापार करने में आसानी को बेहतर बनाने पर केंद्रित हैं।
  • नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म:
    • इस आयोजन ने उद्योग जगत के नेताओं, सरकारी अधिकारियों और वैश्विक निवेशकों के बीच नेटवर्किंग के लिये एक मंच प्रदान किया, जिससे बिहार की अर्थव्यवस्था में सहयोग के अवसर बढ़े।
  • क्षेत्रीय फोकस:




बिहार Switch to English

BPSC ने परीक्षा रद्द करने से किया मना

चर्चा में क्यों?

हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अध्यक्ष ने 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2024 को रद्द करने की मांग को अस्वीकार कर दिया, जो प्रश्न-पत्र लीक के आरोपों के कारण विवाद में है।

मुख्य बिंदु

  • परीक्षा केंद्र में व्यवधान:
    • व्यवधान केवल एक परीक्षा केंद्र तक सीमित था और आयोग पुनः परीक्षा आयोजित कर इस समस्या का समाधान कर रहा है।
    • बापू परीक्षा परिसर केंद्र पर प्रारंभिक परीक्षा, जो उपद्रवी अभ्यर्थियों द्वारा उत्पन्न व्यवधान के कारण रद्द कर दी गई थी, 4 जनवरी, 2025 को पटना में किसी अन्य स्थान पर पुनः आयोजित की जाएगी।
    • पुन: परीक्षा में लगभग 12,000 अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना है।
  • शो कॉज नोटिस:
    • BPSC ने व्यवधान में कथित रूप से शामिल 34 अभ्यर्थियों को शो कॉज नोटिस जारी किया है।
    • इन उम्मीदवारों को 26 दिसंबर, 2024 तक उत्तर देना होगा, अन्यथा उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
  • पूर्ण निरस्तीकरण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन:
    • उम्मीदवारों का एक समूह निष्पक्षता पर चिंता का हवाला देते हुए 13 दिसंबर, 2024 को आयोजित पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहा है।
    • प्रदर्शनकारी कई दिनों से गर्दनी बाग में धरने पर बैठे हैं, उनका तर्क है कि केवल एक केंद्र के लिये पुनः परीक्षा कराना "समान अवसर" के सिद्धांत का उल्लंघन है।

नोट:

  • शो कॉज नोटिस एक औपचारिक संचार है जो न्यायालय, सरकारी एजेंसी या किसी अन्य आधिकारिक निकाय द्वारा किसी व्यक्ति या संस्था को जारी किया जाता है, जिसमें उनसे उनके कार्यों, निर्णयों या व्यवहार को स्पष्ट करने या उचित ठहराने के लिये कहा जाता है। शो कॉज नोटिस का उद्देश्य प्राप्तकर्त्ता को विशिष्ट चिंताओं या कथित उल्लंघनों के संबंध में प्रतिक्रिया या स्पष्टीकरण देने का अवसर देना है।



 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2