NCR में गंभीर प्रदूषण संकट | हरियाणा | 25 Oct 2024

चर्चा में क्यों? 

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु गुणवत्ता का स्तर खतरनाक बना हुआ है, जो खेतों में आग लगाने तथा अन्य कारकों के कारण और भी खराब हो गया है।  

प्रमुख बिंदु 

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 

श्रेणी 

0-50

अच्छा (Good) 

51-100

संतोषजनक (Satisfactory) 

101-200

मध्यम (Moderate) 

201- 300

खराब (Poor) 

301-400

बहुत खराब (Very Poor)

401-500 

गंभीर (Severe) 







हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिये महँगाई भत्ता बढ़ाया | हरियाणा | 25 Oct 2024

चर्चा में क्यों? 

हाल ही में, हरियाणा सरकार ने महँगाई के प्रभावों को दूर करने के लिये राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिये महँगाई भत्ते (DA) में 3% की वृद्धि को मंजूरी दी। 

प्रमुख बिंदु 

महँगाई भत्ता (Dearness Allowance- DA)