नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

राजस्थान स्टेट पी.सी.एस.

  • 13 Jul 2024
  • 0 min read
  • Switch Date:  
राजस्थान Switch to English

सज्जनगढ़ जैविक उद्यान

चर्चा में क्यों?

उदयपुर के सज्जनगढ़ जैविक उद्यान को पशु विनिमय पहल के तहत गुजरात के जूनागढ़ स्थित सक्करबाग प्राणी उद्यान से शेरों का एक जोड़ा मिलने की उम्मीद है।

प्रमुख बिंदु:

  • 3.45 करोड़ रुपए के बजट वाली लायन सफारी प्रोजेक्ट का उद्देश्य वर्ष 2015 में स्थापित जैविक पार्क के आकर्षण को बढ़ाना है।
    • 26 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस सफारी में शेरों के लिये एक होल्डिंग क्षेत्र और एक प्रदर्शन क्षेत्र दोनों शामिल होंगे, जिसमें आठ शेरों को रखने की क्षमता होगी।
  • सक्करबाग चिड़ियाघर में सज्जनगढ़ जैविक उद्यान से लोमड़ी, लकड़बग्घा, सियार, जंगली बिल्ली और चिंकारा लाए जाएंगे।
  • केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने वर्ष के अंत से पहले लायन सफारी शुरू करके उदयपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये फरवरी 2024 में शेरों के स्थानांतरण को मंज़ूरी दी।
    • लायन सफारी के अलावा, जैविक पार्क अपनी सुविधाओं का विस्तार कर रहा है जिसमें सरीसृप अनुभाग, रात्रिचर जानवरों का अनुभाग और तेंदुआ बचाव केंद्र भी शामिल है।

सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य

  • यह उदयपुर (राजस्थान) में स्थित है।
  • यह वर्ष 1884 में निर्मित सज्जनगढ़ पैलेस (जिसे मानसून पैलेस के नाम से भी जाना जाता है) का एक हिस्सा है।
    • महल का नाम मेवाड़ राजवंश के शासकों में से एक महाराणा सज्जन सिंह के नाम पर रखा गया है।
  • यह चीतल, तेंदुआ, नीलगाय, सियार, जंगली सूअर, लकड़बग्घा और सांभर के लिये प्रसिद्ध है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2