नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

बिहार

केंद्रीय बजट 2025-26 : बिहार के लिये प्रमुख आवंटन

  • 15 Feb 2025
  • 4 min read

चर्चा में क्यों?

01 फरवरी, 2025 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट 2025-26 में बिहार के लिये कई महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा की गई है।

मुख्य बिंदु 

परियोजनाओं के बारे में

  • मखाना किसानों के लिये प्रोत्साहन: 
    • मखाना बोर्ड की स्थापना: बिहार में मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्द्धन और विपणन को बढ़ावा देने के लिये एक मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी।  
    • मिथिला मखाना का GI टैग: 2022 में मिथिला मखाना को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्राप्त हुआ था, जिसमें बिहार भारत के कुल मखाना उत्पादन का 80% योगदान देता है।  
    • लाभान्वित किसान: इस पहल से दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सुपौल और मधेपुरा जिलों के पाँच लाख से अधिक किसानों को लाभ होने की उम्मीद है।  
  • फूड प्रोसेसिंग संस्थान की स्थापना: वित्तमंत्री ने बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना करने की घोषणा की है। इससे क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा मिलेगा।
  • विमानन अवसंरचना का विस्तार: 
    • ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे: बिहार में भविष्य की मांगों को पूरा करने के लिये नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की स्थापना की जाएगी।  
    • पटना हवाई अड्डे का विस्तार: पटना हवाई अड्डे की क्षमता बढ़ाने की योजना बनाई गई है।  
    • बिहटा में ब्राउनफील्ड हवाई अड्डा: बिहटा में एक ब्राउनफील्ड हवाई अड्डे के विकास की भी योजना है।  
  • शिक्षा और बुनियादी ढाँचे में निवेश: 
    • पूंजी निवेश: बिहार में पूंजी निवेश के लिये अतिरिक्त धनराशि आवंटित की जाएगी और बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाह्य सहायता के लिये राज्य के अनुरोधों पर तेज़ी से कार्रवाई की जाएगी।  
    • पूर्वोदय पहल: पूर्वी भारत के विकास के लिये 'पूर्वोदय' पहल के तहत बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना की जाएगी।  
    • IIT पटना का विस्तार: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना के लिये छात्रावास सहित बुनियादी ढाँचे के विस्तार की योजना बनाई गई है।  
  • मंदिर और पर्यटन विकास: 
    • विष्णुपद और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर: बजट में गया स्थित विष्णुपद मंदिर और बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर के समग्र विकास के लिये काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के समान समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है।  
    • नालंदा का विकास: नालंदा को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा और नालंदा विश्वविद्यालय को उसके ऐतिहासिक महत्व को पुनः स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे। 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2