छत्तीसगढ़
केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा राज्यवार वार्ता
- 02 Jul 2024
- 1 min read
चर्चा में क्यों?
हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि क्षेत्र पर राज्यों के साथ परामर्श शुरू किया तथा दो राज्यों छत्तीसगढ़ और असम के कृषि मंत्रियों के साथ बैठक की।
मुख्य बिंदु:
- चर्चा के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें दलहन, तिलहन, बागवानी आदि को बढ़ावा देना शामिल है
- केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ को हर संभव सहायता प्रदान करती रहेगी
- खरीफ सीज़न में खाद, बीज आदि की पर्याप्त उपलब्धता रहेगी।
खरीफ सीज़न
- फसलें जून से जुलाई तक बोई जाती हैं और उनकी कटाई सितंबर-अक्तूबर के बीच की जाती है
- फसल: चावल, मक्का, ज्वार, बाजरा, अरहर, मूंँग, उड़द, कपास, जूट, मूँगफली, सोयाबीन आदि।
- राज्य: असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के तटीय क्षेत्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र।