लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

झारखंड

प्रधानमंत्री ने झारखंड में विकास परियोजनाओं का अनावरण किया

  • 01 Mar 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों ?

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में 35,700 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का अनावरण किया।

मुख्य बिंदु:

  • प्रधानमंत्री ने झारखंड के धनबाद ज़िले के सिंदरी में उर्वरक, रेल, विद्युत और कोयला क्षेत्रों पर केंद्रित कई विकास पहलों की शुरुआत की, जिनकी कुल लागत 35,700 करोड़ रुपए है।
    • 8900 करोड़ रुपए की लागत से विकसित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) सिंदरी उर्वरक संयंत्र का लक्ष्य स्वदेशी यूरिया उत्पादन को बढ़ावा देना है, जिससे देश भर के किसानों को लाभ होगा।
      • गोरखपुर और रामागुंडम में इसी तरह के प्रयासों के बाद यह भारत में पुनसंचालित होने वाला तीसरा उर्वरक संयंत्र है।
    • चतरा में करीब 7500 करोड़ रुपए की लागत से विकसित नॉर्थ कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (STPP) की यूनिट 1 का भी उद्घाटन किया जा रहा है।
      • इस परियोजना से राज्य में विद्युत आपूर्ति बढ़ने, रोज़गार उत्पन्न होने और विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
  • झारखंड में 17,600 करोड़ रुपए से अधिक की कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिसमें रेलवे लाइनों का विस्तार और सोन नगर-अंडाल लाइन तथा मोहनपुर-हंसडीहा लाइन जैसे नए मार्ग शामिल हैं।
    • इन परियोजनाओं से क्षेत्र में रेल सेवाओं में वृद्धि और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
    • कार्यक्रम के दौरान तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जानी है, जिनमें देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन सेवा, टाटानगर और बादामपहाड़ के बीच मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन सेवा (दैनिक) एवं शिवपुर स्टेशन से लंबी दूरी की मालगाड़ी शामिल है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2