नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


राजस्थान

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में गायब बाघ

  • 07 Nov 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

राजस्थान के मुख्य वन्यजीव वार्डन के अनुसार, रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान (RNP) में बाघ 2023 से गायब हो गए हैं।

मुख्य बिंदु

  • रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में वर्तमान में 900 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में शावकों सहित 75 बाघ हैं, जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्रीय संघर्ष होता है। 
  • यह हालिया घटना एक वर्ष में इतनी बड़ी संख्या में बाघों के गायब होने की आधिकारिक सूचना देने का पहला मामला है। 
    • बफर ज़ोन से गाँवों को स्थानांतरित करके उद्यान पर दबाव कम करने के प्रयास सुस्त रहे हैं, सबसे हालिया स्थानांतरण वर्ष 2016 में हुआ।
  • रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान:
    • अवस्थिति: 
    • शामिल उद्यान और अभयारण्य: 
      • इसमें सवाई मानसिंह और केलादेवी अभयारण्य शामिल हैं।
  • वनस्पति:
    • वन प्रकार मुख्य रूप से उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती है, जिसमें 'ढाक' (ब्यूटिया मोनसोपर्मा), वृक्ष की एक प्रजाति है जो लंबे समय तक सूखे को झेलने में सक्षम है, सबसे आम है।
  • वन्य जीवन:
    • यह उद्यान वन्य जीवन से समृद्ध है, तथा स्तनधारियों में बाघ खाद्य शृंखला के शीर्ष पर हैं।
    • यहाँ पाए जाने वाले अन्य जानवर हैं तेंदुए, धारीदार लकड़बग्घा, कॉमन या हनुमान लंगूर, रीसस मकाक, सियार, जंगली बिल्लियाँ, कैराकल, काला हिरण, ब्लैकनेप्ड खरगोश और चिंकारा आदि।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow