बद्रीनाथ मंदिर के लिये मास्टर प्लान | 01 Jul 2024

चर्चा में क्यों?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुसार, राज्य में बद्रीनाथ मंदिर में सुविधाओं के उन्नयन के लिये 424 करोड़ रुपए का मास्टर प्लान तैयार किया गया है।

मुख्य बिंदु:

  • बद्रीनाथ मंदिर राज्य के बद्रीनाथ शहर में स्थित है और यह चार धाम तीर्थ स्थलों में से एक है।
  • उत्तराखंड में कई धार्मिक स्थल हैं तथा हिमालयी क्षेत्र में उनका स्थान, जो पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील है। सरकार के लिये पर्यावरण संबंधी चिंताओं को दूर करना एवं देश भर से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिये बेहतर सुविधाओं की आवश्यकता को पूरा करना यहाँ एक बड़ी चुनौती है।
  • बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि वे उधम सिंह नगर ज़िले में पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तार की प्रक्रिया जल्द शुरू करें।
    • साथ ही देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई अड्डे के विस्तार की अनुमति देने और हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा देने की प्रक्रिया में तेज़ी लाने का अनुरोध किया।

बद्रीनाथ मंदिर

  • यह मंदिर वैष्णवों के लिये 108 दिव्य देसमों में से एक भगवान विष्णु का पवित्र तीर्थस्थल है, जिन्हें बद्रीनाथ के रूप में पूजा जाता है।
  • यह उत्तराखंड के चमोली ज़िले में अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है।