इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


उत्तराखंड

उत्तराखंड के हवाई अड्डे जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय होंगे

  • 23 Jan 2024
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि देहरादून और पंतनगर में हवाई अड्डे जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त करेंगे।

मुख्य बिंदु:

  • देहरादून में जॉली ग्रांट और उधम सिंह नगर में पंतनगर राज्य के लिये महत्त्वपूर्ण हवाई अड्डे हैं।
    • जॉली ग्रांट मसूरी के सुरम्य शहर का प्राथमिक हवाई अड्डा और निकटतम प्रवेश द्वार है।
    • पंतनगर नैनीताल के लिये निकटतम हवाई अड्डा है।
  • इस कदम से कनेक्टिविटी बढ़ने और पर्यटन को बढ़ावा मिलने, राज्य में आर्थिक विकास के नए रास्ते खुलने की उम्मीद है।
  • इसके अलावा, सीएम ने देहरादून के पास एक नई टाउनशिप के विकास के लिये एक महत्त्वाकांक्षी दृष्टिकोण का भी खुलासा किया।
  • यह टाउनशिप देहरादून ज़िले के कालसी के पास हरिपुर में स्थापित की जाएगी, जो निवासियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगी।
  • यह विकास राज्य की बढ़ती आबादी का समर्थन करने के लिये सतत् शहरी बुनियादी ढाँचे के निर्माण के सरकार के व्यापक एजेंडे के अनुरूप है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2